scriptसोनाक्षी के डांस पर फिदा हुआ ये मुस्लिम सेलेब, जमकर की तारीफ, शत्रुघ्न सिन्हा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें | Sonakshi Sinha Praised By Rumoured Beau Zaheer Iqbal Heeramandi song | Patrika News
बॉलीवुड

सोनाक्षी के डांस पर फिदा हुआ ये मुस्लिम सेलेब, जमकर की तारीफ, शत्रुघ्न सिन्हा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) में दिखाई देंगी। इसका नया गाना आ चुका है। इस गाने पर उनके बॉयफ्रेंड ने ऐसा कमेंट किया है जिससे शत्रुघ्न सिन्हा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Apr 04, 2024 / 06:52 pm

Jaiprakash Gupta

Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) में दिखाई देंगी। इसका नया गाना आ चुका है। इस गाने पर उनके बॉयफ्रेंड ने ऐसा कमेंट किया है जिससे शत्रुघ्न सिन्हा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

सोनाक्षी सिन्हा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के गाने ‘तिलस्मी बाहें’ में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज ‘हीरामंडी’ का यह दूसरा गाना है। म्यूजिक वीडियो में फरीदन की भूमिका निभा रहीं सोनाक्षी अलग अवतार में नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें

Emraan Hashmi के साथ मल्लिका ने लव सीन करने से कर दिया था मना, भड़क गए थे प्रोड्यूसर

sona1.jpg
इंस्टाग्राम पर जहीर ने ‘तिलस्मी बाहें’ का वीडियो शेयर किया और तारीफ करते हुए पोस्ट में लिखा, “कुछ चीजें इतनी इंस्पाइरिंग होती हैं कि कहानी बन जाती हैं। यहां किसी चीज और किसी व्यक्ति की पोस्ट है, जो मुझे प्रेरित करती है। मतलब, बस इसे देखो यार… कमाल… सच में… मतलब सच में… बस… वाह, वाह। फरीदन कातिल तिलस्मी का मतलब जादू यानी तुम सोनाक्षी।”

यह भी पढ़ें

80’s का खूंखार स्टार था बड़ा बेशर्म, सबके सामने बदल लेता था कपड़े, नाम सुनते ही रोने लगती थी एक्ट्रेस



sona1.jpg
सोनाक्षी ने कमेंट सेक्शन में इमोशनल इमोजी शेयर किया। अदिति राव हैदरी ने लाल दिल वाला इमोजी पोस्ट किया। कमेंट्स को देख उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इन्हें देख शर्तिया एक्टर को अपनी बेटी की चिंता सताने लगी होगी। क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा और उनके बॉयफ्रेंड ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है।
‘हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार’ भंसाली की ओटीटी डेब्यू है। इसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख भी हैं। यह सीरीज 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सोनाक्षी के डांस पर फिदा हुआ ये मुस्लिम सेलेब, जमकर की तारीफ, शत्रुघ्न सिन्हा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

ट्रेंडिंग वीडियो