सोमी अली का सालों बाद फूटा गुस्सा, बताया कैसे हुई थी ब्वॉयफ्रेंड सलमान और ऐश्वर्या के अफेयर की भनक
Somy Ali React Salman Khan Aishwarya Rai Affair: सलमान खान की गर्लफ्रेंड रही सोमी अली ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
Aishwarya Rai Salman Khan: बॉलीवुड के सलमान खान की शादी की चर्चाएं हमेशा फैंस की जुबां पर रहती हैं। हर कोई जानता है कि वह ऐश्वर्या राय के साथ जब रिश्ते में थे तो काफी सीरियस हो गए थे और जब ऐश्वर्या और उनका ब्रेकअप हुआ तो वह उस चीज से बाहर नहीं आ पाए और किसी के साथ शादी भी नहीं कर पाए। ऐसे में सलमान खान ऐश्वर्या से मिलने से पहले सोमी अली को डेट कर रहे थे। दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे। जब भाईजान सोमी के साथ नजर आते थे तो हर किसी को लगता था कि वह सोमी से शादी करेंगे। दोनों के रिश्ते में दूरियां तब आई जब सलमान खान की मुलाकात ऐश्वर्या राय से हुई। अब सालों बाद सोमी अली ने सलमान खान और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें कैसे पता चला था कि सलमान खान अब किसी और को पसंद करने लगे हैं।
सोमी अली ने ऐश्वर्या- सलमान के रिश्ते पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी (Somy Ali React Salman Khan Aishwarya Rai Affair)
सलमान खान हमेशा से ही अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे है, पर इस बार उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनपर कई आरोप लगाए हैं। सोमी अली ने जूम टीवी की दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या और सलमान के रिश्ते पर बात की। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे सलमान ऐश्वर्या के चक्कर में उन्हें इग्नोर करते थे। उन्होंने कहा, ”जब सलमान फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग कर रहे थे उस समय हम दोनों एक रिश्ते में थे। एक बार की बात है जब वह सेट पर थे तो मैंने उन्हें फोन किया, लेकिन सलमान ने फोन नहीं उठाया। मैंने फिर संजल लीला भंसाली जो फिल्म के डायरेक्टर थे उन्हें कॉल कर दिया। उन्होंने फोन उठाया और मुझे कहा कि सलमान अभी शूट कर रहे इसलिए वो बात नहीं कर सकते। मैंने संजय से कहा अगर वह एक शूटिंग में है, तो आप फ्री कैसे हैं? डायरेक्ट क्यों नहीं कर रहे। मेरी ये बात सुनकर संजय चुप हो गए और कुछ नहीं बोल पाए।”
सोमी ने आगे कहा, “सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट से ही शुरू हो गई थी। मुझे कुछ अंदर के नौकरों ने ये बात बताई थी। इसके बाद मुझे खुद महसूस होने लगा था कि ये वही समय है जब मुझे सलमान से दूरी बनानी चाहिए।” बता दें, सलमान खान और ऐश्वर्या दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करने लगे थे। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया और हमेशा के लिए कपल अलग हो गए। इसके बाद ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से साल 2007 में शादी कर ली। वहीं, सलमान खान अब तक कुवारें हैं उन्होंने शादी नहीं की।