बॉलीवुड

श्रीदेवी: फिल्मों के लिए छोड़ी पढ़ाई, ऐसे बनी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री

शुरुआती दिनों में वह फिल्मों में नहीं आना चाहती थी लेकिन उनकी मां उन्हें फिल्मों में ले आई

Apr 13, 2018 / 05:28 pm

Mahendra Yadav

Sridevi

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है। बता दें कि उनको यह पुरस्कार फिल्म ‘मॉम’ के लिए मिला है। यह उनकी आखिरी फिल्म थी। इसी वर्ष 24 फरवरी को दुबई में एक होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी।
4 साल की उम्र शुरू की एक्टिंग:
श्रीदेवी ने बचपन में ही फिल्मों में आ गईं थीं। हालांकि शुरुआती दिनों में वह फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं लेकिन उनकी मां उन्हें फिल्मों में ले आई। श्रीदेवी ने मात्र 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘कंदन करूणाई’ में भगवान शिव भूमिका निभाई थी।

छोड़नी पड़ी पढ़ाई:
फिल्मों की वजह से श्रीदेवी को पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी थी। एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया था कि वह एक अच्छी स्टूडेंट थी। उनकी मां ने उन्हें फिल्मों और पढ़ाई दोनों के बीच फंसा दिया। हालांकि उन्होंने कहा था कि जब वह आउटडोर शूट पर जाती थीं तो टीचर्स सपोर्ट करते थे। लेकिन एक समय बाद ऐसी स्थिति आ गई थी जब उन्हें पढ़ाई और फिल्मों के बीच में से किसी एक को चुनना था। इस पर उन्होंने फिल्मों में जाना बेहतर समझा।
सुपरस्टार का दर्जा पानी वाली पहली अभिनेत्री:
श्रीदेवी ने अपने अभिनय कौशल से करोड़ों दिलों पर राज किया। वह पहली ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्री थी जिनको सुपरस्टार का दर्जा मिला। उन्हें लेडी अमिताभ भी कहा जाता था। एक समय वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्री रही थीं।
2013 में मिला पद्मश्री:

श्रीदेवी को उनके फिल्मी कॅरियर में कई अवॉर्ड मिले हैं। फिल्मों में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए वर्ष 2013 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। फिल्म ‘सदमा’ में शानदार अभिनय के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए चुना गया। उन्हें कुल पांच फिल्म फिल्मफेयर अवॉर्ड से मिले।
16 साल बाद की दमदार वापसी:
शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। शादी के 16 साल बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिर से दमदार वापसी की। उन्होंने फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से कमबैक किया। फिल्म हिट रही और उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई। इसके बाद उन्होंने ‘मॉम’ में अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / श्रीदेवी: फिल्मों के लिए छोड़ी पढ़ाई, ऐसे बनी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.