करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम (Kareena Kapoor Khan Instagram) पर एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में करीना, तैमूर, सोहा और इनाया नजर आ रहे हैं। ब्लैक एंड वाइट पिक्चर में करीना और सोहा एक दूसरे के साथ बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। करीना ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- मजाकिया, कूल, समझदार, उज्जवल, प्यारी, फनी, सपोर्ट करने वाली, परिवार का स्तंभ, इनाया की मां, सैफू और सबा की बहन और मेरी खूबसूरत ननद…तुम्हें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं। करीना का ये पोस्ट उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। करीना और सोहा का बॉन्ड भी अक्सर देखने को मिलता है। इनाया और तैमूर का प्यार भी किसी से छिपा नहीं है। दोनों भाई-बहन अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ जाते हैं।
वहीं करीना के अलावा सोहा को उनके पति और एक्टर कुणाम खेमू ने भी एक खास मैसेज लिखकर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था- सिर्फ एक के लिए, जो मेरे अन्दर के जितने इमोशन्स हैं और वो कुछ भी जो मैं नहीं जानता था। वो मुस्कुराहट जब मैं खुश होता हूं और वो रोशनी जो मेरे बुरे वक्त में मुझे संभालती है। वो शब्दकोश जब मेरे पास शब्द नहीं होते हैं। हैप्पी बर्थडे मेरा प्यार।