scriptSoha Ali Khan को करीना कपूर खान ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बताया परिवार का स्तंभ | soha ali khan birthday kareena kapoor khan special post for her viral | Patrika News
बॉलीवुड

Soha Ali Khan को करीना कपूर खान ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बताया परिवार का स्तंभ

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के जन्मदिन पर करीना कपूर खान ने उनके लिए बेहद ही खास पोस्ट किया। उन्होंने अपनी ननंद की तारीफ में कई सारी बातें लिखीं। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है।

Oct 04, 2020 / 06:15 pm

Neha Gupta

Kareena Kapoor Khan special birthday post for Soha Ali Khan

Kareena Kapoor Khan special birthday post for Soha Ali Khan

नई दिल्ली |बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। सोहा को इस खास दिन पर ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। लेकिन जिस बर्थडे विश ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो है उनकी भाभी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की बधाई। करीना कपूर ने सोहा के लिए एक खास मैसेज लिखा जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आजकल वो अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी इंजॉए कर रही हैं। अपने फेवरेट लोगों के लिए वो उनके जन्मदिन पर स्पेशल पोस्ट भी करती हैं। इस बार करीना ने सोहा के जन्मदिन पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए पोस्ट किया है।

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम (Kareena Kapoor Khan Instagram) पर एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में करीना, तैमूर, सोहा और इनाया नजर आ रहे हैं। ब्लैक एंड वाइट पिक्चर में करीना और सोहा एक दूसरे के साथ बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। करीना ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- मजाकिया, कूल, समझदार, उज्जवल, प्यारी, फनी, सपोर्ट करने वाली, परिवार का स्तंभ, इनाया की मां, सैफू और सबा की बहन और मेरी खूबसूरत ननद…तुम्हें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं। करीना का ये पोस्ट उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। करीना और सोहा का बॉन्ड भी अक्सर देखने को मिलता है। इनाया और तैमूर का प्यार भी किसी से छिपा नहीं है। दोनों भाई-बहन अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ जाते हैं।

वहीं करीना के अलावा सोहा को उनके पति और एक्टर कुणाम खेमू ने भी एक खास मैसेज लिखकर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था- सिर्फ एक के लिए, जो मेरे अन्दर के जितने इमोशन्स हैं और वो कुछ भी जो मैं नहीं जानता था। वो मुस्कुराहट जब मैं खुश होता हूं और वो रोशनी जो मेरे बुरे वक्त में मुझे संभालती है। वो शब्दकोश जब मेरे पास शब्द नहीं होते हैं। हैप्पी बर्थडे मेरा प्यार।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Soha Ali Khan को करीना कपूर खान ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बताया परिवार का स्तंभ

ट्रेंडिंग वीडियो