सैफ के पिता को दिल दे बैठी थीं सिमी
सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) से जब रुका नहीं गया तो वो 15 साल की उम्र में मुंबई चली आई और उन्होंने तय कर लिया था कि अभिनेत्री बनकर रहेंगी। इसी दौरान उन्हे फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ में काम करने का मौका मिल गया। सिमी को ये फिल्म उनके एक्सेंट के कारण ही मिली थी। ये फिल्म कुछ खास नहीं चली लेकिन सिमी को फिल्में मिलती गईं। वहीं अपने करियर के बीच में सिमी को भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) से प्यार हो गया। उस दौरान सिमी की उम्र मात्र 17 साल थी। मंसूर अली की मुलाकात तब शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) से नहीं हुई थी।
घर जाकर मंसूर ने तोड़ा था रिश्ता
सिमी, मंसूर के प्यार में दीवानी थी लेकिन एक दिन उनका दिल टूट गया। मंसूर ने सिमी के घर जाकर रिश्ते को खत्म कर दिया था। उन्होंने सिमी से कहा था कि अब मेरी जिंदगी में कोई और आ गया है। हमारा रिश्ता खत्म हो गया है। ये सुनते ही सिमी टूट गई थी, उन्हें यकीन नहीं हुआ था। इसके अलावा सिमी का नाम राज कपूर से भी जुड़ता रहा। बाद में उन्होंने दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन रविमोहन से शादी की थी। सिमी का ये रिश्ता भी ज्यादा वक्त नहीं चल सका था। शादी के तीन साल बाद सिमी अपने पति से अलग हो गई थीं। कुछ सालों बाद उन्होंने तलाक भी ले लिया।
सैफ अली खान के साथ भागकर शादी करने वाली थी Kareena Kapoor, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
शो होस्ट के तौर पर हुईं मशहूर
सिमी ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। जिनमें दो बदन, साथी, मेरा नाम जोकर, सिद्धार्थ और कर्ज जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं सिमी को एक होस्ट के तौर पर भी जाना जाता है। उनके टॉक शो Rendezvous with Simi Garewal ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई थी। वहीं ‘इंडियाज मोस्ट डिजायरेबल’ नाम का टॉक शो भी वो कर चुकी हैं।