scriptकियारा भाभी नहीं इस फेमस मॉडल संग कोजी हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो हुआ वायरल | sidharth malhotra gets romantic with model video viral kiara advani fans not like | Patrika News
बॉलीवुड

कियारा भाभी नहीं इस फेमस मॉडल संग कोजी हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो हुआ वायरल

सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक मॉडल के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर रैंप वॉक के दौरान मॉडल के साथ कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं।

मुंबईAug 10, 2024 / 01:22 pm

Kirti Soni

Sidharth Malhotra

Sidharth Malhotra

सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर को एक मॉडल के साथ कोजी होते हुए देखा जा रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये वीडियो रैंप वॉक के दौरान का है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के वायरल वीडियो में एक मॉडल उनके साथ रोमांटिक होती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो में सिद्धार्थ भी मजे- मजे में मॉडल का साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा का मॉडल के साथ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर फैंस कॉमेंट कर रहे हैं।

सिद्धार्थ और कियारा के फैंस को फूटी कैड़ी भी नहीं भाया वीडियो

सिद्धार्थ मल्होत्रा का मॉडल के साथ कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं। यो वीडियो सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी वाईफ कियारा को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वीडियो को देखते हुए एक फैंन ने लिखा, ‘पक्का आज सिड की खैर नहीं है। कियारा भाभी ये सब देख रही होंगी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सिद्धार्थ भाई आराम से, आपको घर भी जाना है इसके बाद।’
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/tv-news/dalljiet-kaur-patch-up-reaction-with-shalin-bhanot-after-marriage-broke-nikhil-patel-18906028" target="_blank" rel="noopener">तलाक के 15 साल बाद पहले पति के संग वापस लौटने पर दिलजीत कौर ने तोड़ी चुप्पी? बोली- वो इंटरेस्टेड है…

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘कियारा… बहन मैं तो ये सब ना सहती।’ एक यूजर ने लिखा, ‘यह कितना अनकम्फर्टेबल मोमेंट है। वो एक शादीशुदा शख्स है और साफ दिख रहा है कि वो ठीक फील नहीं कर रहा। उस मॉडल को थोड़ा स्पेस मेनटेन करना चाहिए।’ इन कॉमेंटस् को देखते हुए समझ आ रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा के फैंस को ये वायरल वीडियो बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कियारा भाभी नहीं इस फेमस मॉडल संग कोजी हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो