जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी की नेटफ्लिक्स फिल्म खो गए हम कहां रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर आ चुका है जो की दिखाता है की किस तरह आज की जनरेशन सोशल मीडिया से जुडी हुई है और उसका असर लोगों की जिंदगी पर प्रभाव डाल रहा है। इस फिल्म से जुड़े एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने फिल्म और अपनी रियल लाइफ के बारे में भी बात की।
सोशल मीडिया पोस्ट इंटरव्यू के दौरान सिद्धांत से उनकी सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोएट्री के बारे में जब सवाल किया गया तो अभिनेता ने कहा कि वह इन्हें अपने “दुःख, क्रोध” को व्यक्त करने के लिए लिखते हैं क्योंकि यह उन्हें शांत बनाता है। इसके बाद सिद्धांत ने अपने पहले दिल टूटने की कहानी साझा की, जहां से वास्तव में कविता लिखने के सफर की शुरुआत हुई।
16 साल की उम्र में टूटा था दिल
सिद्धांत ने इंटरव्यू में बताया की महज 16 साल की उम्र में उनका पहली बार दिल टूटा था। सिद्धांत ने आगे कहा, “जब मैं 16 साल का था तब मैंने ऐसा करना शुरू कर दिया था जब मेरा पहली बार दिल टूटा था। मैंने एक लड़की के लिए एक कविता लिखी थी और उसे देने गया था। मैं क्लास में हारा हुआ था, उतना मशहूर नहीं था। जब मैं, मेरी लिखी कविता दे रहा था, उसने देखा कि उसके कई दोस्त उसकी ओर देख रहे थे और वह इतनी शर्मिंदा थी कि यह लड़का उसे एक नोट दे रहा था। उसने उसे लिया, जमीन पर फेंक दिया, उस पर पैर रखा और चली गई। मेरे पास आज भी वह कविता है जिस पर उसके जूते का निशान है। ये सच है!”
फिल्म के बारे में ‘खो गए हम कहां’ अर्जुन वरैन सिंह द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स फिल्म है, जिसे ज़ोया अख्तर और रीमा कागती ने साथ मिलकर लिखा है। यह फिल्म जेन-z पर सोशल मीडिया की लत को दर्शाती है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / सिद्धांत चतुवेर्दी ने बताया आखिर क्या हुआ था 16 साल पहले, छोटी सी उम्र में टूटा था दिल