Alia-Ranbir की ‘ब्रह्मास्त्र’ के चलते PVR के डूब गए 800 करोड़ रुपये? सामने आई सच्चाई
श्वेता तिवारी आगे कहती हैं कि ‘ये पलक की लाइफ है और मैं ये तय नहीं करती कि उसे इसे कैसे जीना चाहिए, लेकिन मैं चाहती हूं कि कोई भी कदम उठाने से पहले वो एक बार अच्छे से सोच ले। केवल इसलिए ही शादी करने की जरूरत नहीं है कि आप एक रिश्ते में हो। ये नहीं होना चाहिए कि आपको लगे लाइफ में शादी जरूरी है और इसके बिना जिंदगी कैसे चलेगी’।
श्वेता ने बात करते हुए आगे कहा कि ‘ऐसा कहा जाता है कि हर शादी खराब नहीं होती। मेरे कई शादीशुदा दोस्त खुश हैं, लेकिन कुछ को मैंने समझौता करते हुए भी देखा है जो उनके और उनके बच्चों के लिए अच्छा नहीं है’।
श्वेता कहती हैं कि ‘इसलिए मैं अपनी बेटी से कहना चाहती हूं कि वो सामाजिक दबाव में आकर कुछ न करे। वो वही करे जिससे उसे खुशी मिले, लेकिन कभी भी इसे सोसाइटी के दबाव में आके मत करो। आप इसे चांस पर नहीं छोड़ सकते, क्योंकि जो ठीक नहीं है। वो तब भी ठीक नहीं होगा और बेकार भी हो सकता है।
बता दें कि श्वेता तिवारी ‘कसौटी जिंदगी की’ के अलावा ‘परवरिश’ और ‘मेरे डैड की दुल्हन’ जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2011 में रियलिटी शो बिग बॉस का चौथा सीजन भी जीता था। इन दिनों श्वेता डेली सोप ‘मैं हूं अपराजिता’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।