सच्ची कहानियों पर होगी आधारित
इस फिल्म को डायरेक्ट विशाल मिश्रा करने जा रहे है। मंदिरा एंटरटेनमेंट और ऑबरोय मेगा एंटरटेन एसोसिएशन बैनर तले यह फिल्म प्रोड्यूस की जाएगी। विवेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए हैं। विवेक ने पलक को लॉन्च करने की जानकारी देते हुए लिखा, ‘ये है हमारी मिस्ट्री गर्ल, पलक तिवारी को रोजी के रोल में लॉन्च करने को लेकर हम काफी खुश हैं। हमारी हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी गुरुग्राम की सच्ची कहानियों पर आधारित है। इसे विशाल मिश्रा ने डायरेक्ट किया है।’
पलक तिवारी ने भी इन पोस्टर्स को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पलक ने लिखा, ‘अपने डेब्यू की खबर शेयर करते हुए मैं सुपर एक्साइटेड हूं। देखें मेरा पहला पोस्टर।’ उन्होंने इस अवसर के लिए विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा अरोड़ा और विशाल मिश्रा का धन्यवाद किया है। पलक के बॉलीवुड डेब्यू की खबर जानकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
रिलीज डेट का खुलासा नहीं
इस फिल्म में पलक नाम रोजी होगा। पोस्टर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोजी इस फिल्म में शायद किसी कॉल सेंटर में काम करती नजर आएंगी। एक पोस्टर में पलक के सिर पर हेडफोन लगा हुआ नजर आ रहा है तो वहींं दूसरे पोस्टर में कुछ बिल्डिंग और पलक की एक आंख नजर आ रही हैं। अब देखना होगा कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहीं पलक दर्शकों के कितना इम्प्रेस कर पाती हैं। हालांकि फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के दौरान इसकी रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।