श्रीदेवी की मौत के बाद खुला था यह बड़ा राज, जवान दिखने के लिए ये सब करती थी अभिनेत्री
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली श्रीदेवी की ब्यूटी की बात करें तो वे बढ़ती उम्र के साथ भी बेहद खूबसूरत नजर आती थीं। कहा जाता है कि वे बढ़ती उम्र में भी वे खुद को जवान और खूबसूरत रखने की कोशिस करती थी।
बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) की आज चौथी डेथ एनिवर्सरी है। आप सभी को बता दें कि 54 की उम्र में श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी, 2018 को दुबई की एक होटल के बाथटब में डूबने से हुई थी। ऐसे में आज हम आपको उनके उस राज के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत कम लोग जानते है। जी दरअसल श्रीदेवी जवान दिखने के लिए अक्सर सर्जरी करवाती रहती थी। सामने आने वाली खबरों की मानें तो उन्होंने करीब 29 प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। जी हाँ और एक सर्जरी तो उन्होंने मौत के कुछ समय पहले ही करवाई थी। जी दरअसल एक सीनियर जर्नलिस्ट ने बताया था कि जब वे श्रीदेवी से 7 साल पहले मिली तो उनकी ब्यूटी को देखकर दंग रह गई थी। कहा जाता है कि वे बढ़ती उम्र में भी वे खुद को जवान और खूबसूरत रखने की कोशिस करती थी। और इसके लिए वे कई नुस्खे अपनाती थी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने इतनी ज्यादा सर्जरी करवाई थी, जिसकी वजह से इन्फेक्शन हो गया और उनकी मौत हो गई। नीचे पढ़ें श्रीदेवी की जिंदगी और उनकी खूबरसूरती से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…
बता दें कि श्रीदेवी जवान दिखने के लिए अक्सर सर्जरी करवाया करती थी। खबरों की मानें तो उन्होंने करीब 29 प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। एक सर्जरी तो उन्होंने मौत के कुछ वक्त पहले ही करवाई थी। श्रीदेवी अपनी ब्यूटी को लेकर बेहद कॉन्सियस थी। अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए वे काफी ट्रीटमेंट लेती थीं। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो उन्होंने अपनी दोनों बेटी जाह्नवी और खुशी की भी सर्जरी करवाई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी ट्रीटमेंट के लिए अक्सर अमेरिका के साउथ कैरोलिना जाती थी। उनकी एक सर्जरी बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से उनके होंठों का शेप बिगड़ गया था। आप सभी को बता दें कि सर्जरी बिगड़ जाने की वजह से साउथ कैरोलिना के उनके डॉक्टर ने उन्हें कई डायट पिल्स लेने की सलाह दी थी।
वह कई एंटी एजिंग दवाइयां भी लेती थीं। खबरों की मानें तो श्रीदेवी ने लेजर स्किन सर्जरी, सिलिकोन ब्रेस्ट करेक्शन, बोटोक्स एंड ऑक्सी पील, फेस लिफ्ट अप्स, बॉडी टकिंग करवाई थी। इसके साथ ही उन्होंने टमी के एक्स्ट्रा फैट को कम करवाने के लिए ट्रीटमेंट करवाया था। वैसे तो श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में रानी मेरा नाम और जूली फिल्म में काम किया था। उन्हें पहचान 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला से मिली। इस फिल्म में जितेंद्र उनके हीरो थे। इसके दोनों की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आईं थी।