‘Super Dancer Chapter 3’ की जज गीता कपूर ने शिल्पा शेट्टी से उनके और उनके पति राज कुुंद्रा की शादीशुदा लाइफ की सक्सेज सीक्रेट के बारे में पूछा। इस पर शिल्पा ने कहा, ‘पति-पत्नी के रिश्ते में दोस्ती का रिश्ता होना सबसे ज्यादा जरूरी है। मेरे ख्याल से मेरे और राज के रिश्ते को खुशहाल और मजबूत बनाने में दोस्ती का सबसे ज्यादा और अहम रोल है।’
वहीं शिल्पा ने आगे कहा, ‘हम दोनों आज भी हर शुक्रवार की रात डेट पर जाते हैं। यही नहीं हम एक दूसरे को गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड कह कर बुलाते हैं। हम अपने रिश्ते को किसी बोझ की तरह नहीं देखते। शायद इसी वजह से हम आज भी इतने खुश हैं।’