28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनि​वर्सरी स्पेशल : नेचर्स के बीच शिल्पा और राज मना रहे हैं शादी की 10वीं सालगिराह, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Shilpa Shetty And Raj Wedding Anniversary : शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया क्यूट वीडियो, लिखा हैप्पी एनिवर्सरी मेरे कुकी दोस्ती से शुरू हुआ था रिश्ता, साल 2009 में हुई थी दोनों की शादी

2 min read
Google source verification
shilpa and raj anniversary

नई दिल्ली। बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक हैं राज कुंद्रा ( Raj Kundra ) और शिल्पा शेट्टी ( shilpa shetty ) की जोड़ी। दोनों को बी टाउन में एक आदर्श कपल का दर्जा मिला हुआ है। आज दोनों अपनी शादी की 10वीं सालगिराह मना रहे हैं। उन्होंने एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए जापान को चुना है। यहां की हसीन वादियों में बिताए कुछ खास लम्हों की तस्वीरें शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। जिसमें दोनों ही बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी बोली- '90 में प्यार करना था आसान, आज रिश्तों को बचाने का काफी दबाद'

शिल्पा और राज के बीच दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता आज के ही दिन मुकम्मल हुआ था। अपनी शादी की इस सालगिराह को यादगार बनाने के लिए दोनों जापान के क्योटो आए हुए हैं। शिल्पा और राज ने अपने बिजी शेड्यूल से तीन दिनों का वक्त निकाला है। इस पल को खास बनाने के लिए शिल्पा ने एक क्यूट सा वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं प्यार और ताज़ी हवा पर जी रही हूं। ये जगह किसी पोस्टकार्ड जैसी खूबसूरत जगहों से भरी है। इससे साबित होता है कि प्रकृति जैसी है वैसी ही बेस्ट है। मैं सिर्फ क्योटो में पतझड़ का मजा ही नहीं ले रही बल्कि मुझे किस भी मिल रही हैं। हैप्पी एनिवर्सरी मेरे कुकी। 10 साल और आगे आने वाले सालों के नाम।'

पतझड़ वाली लोकेशन पर खींची गई ये तस्वीरें उनके नेचर के लिए प्यार को दर्शाता है। उनका ये प्यार राज के साथ उनके रिश्ते में भी देखने को मिल रहा है। दोनों की रोमांटिक अंदाज वाली ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शिल्पा और राज के एनिवर्सरी पर कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। मालूम हो कि शिल्पा शेट्टी की राज कुंद्रा से शादी 22 नवंबर 2009 को हुई थी। राज बिजनेसमैन हैं। उन्होंने शिल्पा को शादी के लिए पेरिस में प्रपोज किया था।