Fact Check: शिखर धवन- हुमा कुरैशी ने कर ली शादी? वायरल फोटो का क्या है सच, जानें
Shikhar Dhawan And Huma Qureshi Wedding: हुमा कुरैशी और शिखर धवन की शादी की तस्वीरों से सोशल मीडिया भर गया है। हर कोई हैरान हो रहा है। आइये जानते हैं फोटो की सच्चाई…
Shikhar Dhawan And Huma Qureshi Wedding: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और क्रिकेटर शिखर धवन की डेटिंग और अब शादी की खबरों ने पहले ही फैंस को चौंका दिया था। अब नए साल पर यानी 1 जनवरी को ही दोनों की शादी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। ये फोटो पूरे इंटरनेट पर छाई हुई हैं। हुमा कुरैशी ने लाल लहंगा पहना हुआ है वहीं, शिखर धवन ने भी शेरवानी पहनी हुई है। दोनों की जोड़ी वाकई शानदार लग रही है। कई फैंस का कहना है कि अगर ये सच है तो वह दोनों के लिए काफी खुश हैं, वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ये एक दम खराब चीज हैं जो वायरल हो रही है। ऐसे में किसी को कुछ समझ नहीं आ रही है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो की सच्चाई क्या है? आईये जानते हैं ये फोटो असली है या नहीं…
शिखर धवन और हुमा कुरैशी की फोटो वायरल (Shikhar Dhawan And Huma Qureshi Wedding)
शिखर धवन ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया है, वहीं हुमा कुरैशी की लव लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर कोई खबर नहीं है। ऐसे में जो सोशल मीडिया पर दोनों की शादी के जोड़े में तस्वीर वायरल हो रही है उसे देख यूजर्स का कहना है कि शायद हो सकता है कि दोनों ने शादी कर ली हो, लेकिन हम आपको इस खबर की सच्चाई बता देते हैं। ये वायरल फोटो AI द्वारा बनाई गई तस्वीरें हैं जिसमें दोनों को शादी करते हुए दिखाया गया है। इन तस्वीरों में कोई भी सच्चाई नहीं है ये केवल फेक हैं। इन्हें डबल एक्सएल फिल्म से उठाया गया है, जिसमें हुमा और शिखर ने साथ में काम किया था। इस फिल्म में दोनों का एक डांस सीन भी था।
शिखर धवन और हुमा कुरैशी की इन फेक फोटोज को कई लोग सच इसलिए मान रहे हैं क्योंकि शिखर धवन का पत्नी आयशा मुखर्जी से 2023 में ही तलाक हो चुका है। वहीं, इन दिनों क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी की चर्चाएं काफी तेज हो रही है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हो या केएल राहुल और अथिया शेट्टी हो। अब ऐसे में जब फैंस के सामने शिखर धवन और हुमा कुरैशी की फोटो आई तो कई इन्हें सच मानने लगे थे।