Amitabh Bachchan Instagram: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। वह अपने परिवार की वजह से नहीं बल्कि अपने पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन अक्सर अपने जज्बात अपने पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है, जिसपर एक्ट्रेस नफीसा अली का कमेंट खूब वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने 4 लोगों की एक साथ फोटो शेयर की है और उन्होंने शानदार मैसेज उसपर लिखा है वही फैंस के साथ-साथ नफीसा अली को पसंद आ गया है।
अमिताभ बच्चन ने किया इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Amitabh Bachchan Instagram)
अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय की अनबन की खबरों की वजह से सुर्खियों में थे, लेकिन अब अमिताभ बच्चन अपनी नॉलेज और क्रिएटिविटी की वजह से वायरल हो रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर सतीश आचार्य का बनाया हुआ एक कैरीकेचर शेयर किया है। इस कैरीकेचर में फिल्ममेकर श्याम बेनेगल, उस्ताद जाकिर हुसैन, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा बने हुए हैं। इस कैरिकेचर में लिखा है एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का साल 2024 में निधन हुआ और पूरे देश ने उन्हें एक भारतीय के रूप में याद करके शोक मनाया।
अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर एक्ट्रेस नफीसा अली ने किया कमेंट (Amitabh Bachchan Post)
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ये तस्वीर सब कुछ कह रही है।” इसके बाद एक्ट्रेस नफीसा अली ने लिखा, “आज आपके विचार दिल को छू गए…आपको भारत का राष्ट्रपति होना चाहिए, मैं आपके स्वास्थ्य, खुशी और अद्भुत शांति की कामना करती हूं।” साथ ही सतीश आचार्य जिसका कैरीकेचर अमिताभ बच्चन ने शेयर किया उन्होंने भी कमेंट कर अमिताभ बच्चन को थैंक यू कहा। उन्होंने लिखा, “शेयर करने के लिए थैंक्स सर जी।” पोस्ट पर कमेंट करने वालों की लाइन लग गई। एक यूजर ने लिखा,”अनेकता में एकता।” दूसरे ने लिखा, “हम सब भारतीय है।”