शहनाज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
दरअसल, शहनाज गिल अब इस गाने को प्रमोट करने के लिए खुद ही बिल्ली बन गई हैं। शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी एक बिल्ली के मास्क के साथ तस्वीर शेयर की है।
शहनाज गिल पर भड़की सोना महामात्रा, कहा- ‘उसका टैलेंट क्या है…शॉर्टकट के जरिए पैसा कमाती हैं’
बिल्ली बनी शहनाज
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा, “तैयार हो जाइए हमारे अगले गाने के लिए। 2 मार्च को ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ‘बिली- बिली’ गाने पर झूमने के लिए रेडी रहिए।”
पोस्ट में काफी क्यूट दिख रही हैं शहनाज
तस्वीर में शहनाज ने चेहरे पर बिल्ली का मास्क लगाने के साथ-साथ प्रिंट वाली शर्ट पहनी है। इसमें वह काफी क्यूट नजर आ रही हैं। उनके द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे।
इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म
बात करें फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की तो इसमें सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर और राघव जुयाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म इसी साल यानी 2023 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।