बॉलीवुड

जब फिल्म के सेट पर शत्रुघ्न सिन्हा को बुरी तरह पीटने लगे थे अमिताभ बच्चन, इस एक्टर ने बचाया था उन्हें

Shatrughan Sinha ने अपनी बायोग्राफी ‘Anything But Khamosh’ में Amitabh Bachchan को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
 

Mar 30, 2019 / 12:34 pm

Preeti Khushwaha

Shatrughan Sinha Amitabh Bachchan

राजनीति में इन दिनों एक के बाद एक फिल्मी सितारों की एंट्री हो रही है। वहीं अब खबर है की कई सालों तक बीजेपी में रहे बिहार नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अब कांग्रेस का दामन थामने ज रहे हैं। वहीं पिछले काफी समय से पीएम मोदी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा के विरोधी बयान काफी चर्चा में रहे हैं। राजनीति में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी उनके तेवर कुछ ऐसे ही थे। इसी के चलते उनके और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) के बीच का झगड़ा (Shatrughan Sinha with Amitabh Bachchan n fight) काफी सुर्खियों में रहा था।

 

ये किससा 80 के दशक का है। उस दौरान महानायक अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था। दोनों की कई फिल्में हिट भी रहीं। लेकिन दोनों के बीच ईगो प्रॉब्लम ने काफी सुर्खियों बटोरी थीं। अमिताभ और अपने बीच के झगड़े की बात का खुलासा शुत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी ‘Anything But Khamosh’ में भी किया है। उन्होंने इसमें बताया है, ‘फिल्म काला पत्थर के एक फाइट सीक्वेंस में अमिताभ ने उन्हें बुरी तरह मारा था। अमिताभ ने उन्हें तबतक मारते रहे जब तक शशि कपूर ने आकर बचाव नहीं किया। साथ हे उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि उन्हें इस सीन के बारे में कुछ खबर नहीं थी।’

 

Shatrughan Sinha Amitabh Bachchan

उन्होंने आगे बताया, ‘फिल्म ‘काला पत्थर’ के सेट पर अमिताभ के बगल वाली कुर्सी कभी उन्हें ऑफर नहीं हुई, ना ही अमिताभ का छाता कभी मुझसे शेयर किया गया। यहां तक दोनों सेट से एक ही होटल में जाते थे लेकिन ‘बिग बी’ ने उन्हें कभी ये नहीं कहा की चलो साथ चलते हैं। यह बात सिन्हा को काफी अजीब भी लगती थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब फिल्म के सेट पर शत्रुघ्न सिन्हा को बुरी तरह पीटने लगे थे अमिताभ बच्चन, इस एक्टर ने बचाया था उन्हें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.