ठुकरा दी थी ‘दीवार’ और ‘शोर’
बात चीत में शत्रुघन सिन्हा ने बताया कि उन्होंने ‘दीवार’ जो सुपर डुपर हिट रही में काम करने से मना कर दिया था। उन्होंने मनोज कुमार की ‘शोर’ का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने इंटरव्यू में शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि “मुझे शोले में अमिताभ बच्चन का रोल ऑफर किया गया था। ये बात रमेश सिप्पी ने अपनी किताब में लिखी है। मैंने फिल्म के लिए डेट निकालने की कोशिश की लेकिन मैं बहुत सारी फिल्में कर रहा था। मैं बहुत व्यस्त था और रमेश जी मुझे निश्चित डेट नहीं बता पा रहे थे कि उन्हें कब तक मेरी जरूरत पड़ेगी। वह चाहते थे कि मैं शोले के लिए अपनी सभी डेट रोक दूं जो नहीं हो सकी। मुझे लगता है कि मुझे वह फिल्म करनी चाहिए थी। लेकिन मुझे अमिताभ बच्चन के लिए भी खुशी होती है, जिन्हें शोले से इतना बड़ा ब्रेक मिला और वह नेशनल आइकन बन गए।”
राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन का नाम क्यों ले रहे हैं?
अब होता है पछतावाशत्रुघन सिन्हा ने कहा कि उन्होंने दीवार फिल्म भी नहीं की थी। और ना ही मनोज कुमार की शोर का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि आप इसे मानवीय भूल कह सकते हैं, पर जो होगा वो होगा। लेकिन मैं अमिताभ के लिए खुश हूं और उन्होंने उन फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन किया। क्योंकि मुझे वे फिल्में करनी चाहिए थी और मैंने नहीं की, मैंने आज तक ये दोनों फिल्में नहीं देखी है क्योंकि मुझे अपने फैसले पर पछतावा है।”