सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को नहीं है (Shatrughan Sinha React Sonakshi- Zaheer Pre- Wedding)
शत्रुघ्न सिन्हा ने टाइम्स नाउ पर शादी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है उन्होंने कहा, “मैं और मेरी पत्नी 23 जून 2024 के जश्न का हिस्सा बनेंगे, पर 23 जून को सोनाक्षी की शादी नहीं है। ये सिर्फ शादी का रिसेप्शन है। इसमें हम सभी एक साथ नजर आएंगे। मेरे परिवार में से किसी ने भी शादी के बारे में कुछ नहीं कहा है। विवाद हर घर में होता है। शादी से पहले झगड़े होना भी एक आम बात है। अब सब ठीक है। जो भी तनाव था उसे सुलझा लिया गया है। मेरी बेटी को लाइफ में वह सब कुछ मिलेगा जो वह चाहती है।” बता दें, पहले शत्रुघ्न सिन्हा सोनाक्षी की शादी के खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे कि सोनाक्षी जहीर इकबाल से शादी करें। वह एक गैर धर्म में अपनी बेटी का ससुराल नहीं होने देना चाहते थे, पर सोनाक्षी परिवार के खिलाफ जाकर अपने 7 साल पुराने रिश्ते को नाम दे रही थीं। फिर क्या था पिता बेटी के प्यार के आगे झुक गए और शादी के लिए हामी भर दी।