कमल हासन के बयान का समर्थन दरअसल, ये सब शुरू हुआ साउथ के एक्टर कमल हासन का गृहिणियों को लेकर दिया गया एक बयान से, जिसका शशि थरूर ने समर्थन किया था। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “मैं कमल हासन के उस विचार का समर्थन करता हूं, जिसमें उन्होंने घर के काम-काज को वेतनभोगी व्यवसाय की मान्यता देने की बात कही है। राज्य सरकार होममकर्स को मासिक भत्ता दे। इससे समाज में गृहिणियों के सेवा कार्य को पहचान मिलेगी। साथ ही उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा। वो सशक्त और स्वायत्त होंगी। साथ ही एक स्थायी आय होगी।”
Deepika Padukone B’day Party: दीपिका ने मास्क पहने काटा केक, रणवीर ने केक खाते ही मास्क लगाया कंगना का पलटवार इस पर कंगना ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था, ‘हमारे प्यार को पैसों में मत तौलिए। अपनों का ख्याल रखने के लिए हमें भुगतान मत करिए। अपने छोटे से घर जैसी रियासत की रानी बनने के लिए हमें पैसे नहीं चाहिए। हर चीज़ को व्यापार की तरह देखना बंद कीजिए। अपनी महिला के प्रति पूरी तरह समर्पित रहिए। उसे आपके प्यार, सम्मान की चाहत होती है।’
बॉलीवुड के इन सितारों ने अपने शरीर की इस चीज का करवाया है इंश्योरेंस, जानकर चकरा जाएगा सिर एक्ट्रेस की तारीफ ऐसे में अब शशि थरूर ने उनके ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ‘कंगना रणौत, मैं आपसे सहमत हूं। एक घरेलू महिला की जिंदगी में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनकी कीमत नहीं लगाई जा सकती। लेकिन यह बात उन चीजों के बारे में नहीं है। यह बात उनके काम के उस मूल्य की है जिसका कभी भुगतान नहीं किया जाता और यह हर महिला के बुनियादी आय के लिए भी है। मैं चाहता हूं कि सभी भारतीय महिलाएं आपकी तरह सशक्त हों।’