मुंबई। 70 के दशक के एवरग्रीन हीरो शशि कपूर को हाल ही में हिन्दी सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए “लाइफटाइम अचीवमेंट” अवार्ड से नवाजा गया है। अस्वस्थ्य होने के बावजूद भी शशि ने समारोह में पहुंचकर पुरूस्कार ग्रहण किया।
दिग्गज एक्टर शशि कपूर को यह पुरूस्कार रविवार को मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल द्धारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने कहा कि शशि कपूर ही इस पुरूस्कार के लिए सबसे उपयुक्त है।कोई भी पुरूस्कार उनकी उपलब्घियों से बढ़कर नहीं है।
शशि को इससे पहले कुछ महीनें पहले दादा साहेब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। पृथ्वी थियेटर में 10 मई को सूचना प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने उन्हें ये पुरूस्कार प्रदान किया।
आपको बता दें कि शशि करीब 175 फिल्मों में काम कर चुके है। 77 साल के शशि की “सत्यम शिवम सुंदरम”,”त्रिशूल”,कभी-कभी” और “दीवार” जैसी यादगार फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुके है।