हाल ही में मीडिया से रूबरू होते हुए शमिता ने कहा, ‘यह एक मजेदार, पेपी पंजाबी गाना है और यह मुझे वह मौका देता है, जो मैं करना पसंद करती हूं..डांस. हमने दिन के दौरान मुंबई की गर्मी में यह गाना शूट किया। हालांकि, इससे ज्यादा परेशानी नहीं हुई, क्योंकि मैंने टीम के साथ बहुत ही मस्ती की।’
शमिता ने बताया, ‘मुझे जीजू के साथ काम करने में बहुत मजा आया है और वह उन सब उत्साहित लोगों में से एक शख्स हैं, जिन्हें मैं जानती हूं और वह हैरान करने वाली खूबियों से भरे हैं।’ शमिता के कॅरियर की बात की जाए तो 19 साल पहले 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में उन्होंने डेब्यू किया था। हालांकि, शेट्टी को सिनेमा में शोहरत नहीं मिल सकी और उनका एक गाना जरूर बड़ा हिट हुआ था, जो साल 2002 में आई फिल्म मेरे यार की शादी का था। इस गाने का नाम था शरारा-शरारा था। लेकिन इसके बाद शमिता की चर्चा कम होने लगी।