script‘शैतान’ के R Madhavan बने कैप्टन, घर से भी महंगी खरीदी याट, समुद्र के बीच में करते हैं पार्क | shaitaan fame R Madhavan reveals his most expensive purchase yacht after house entertainment news | Patrika News
बॉलीवुड

‘शैतान’ के R Madhavan बने कैप्टन, घर से भी महंगी खरीदी याट, समुद्र के बीच में करते हैं पार्क

एक्टर आर माधवन (R Madhavan) की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) ने उन्हें एक बार फिर लाइमलाइट में ला दिया है। इस फिल्म में एक्टर की एक्टिंग जमकर सराहना हो रही है। इस बीच उन्होंने एक बहुत ही महंगी चीज खरीदी है जिसे देख कोई भी हैरान रह जाएगा।

Mar 20, 2024 / 09:55 am

Riya Chaube

r_madhavan__buys_yacht.jpg

आर माधवन ने खरीदी याट

आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनकी परफॉरमेंस ने सभी को हैरान कर दिया है। इस बीच एक्टर अपनी खरीदी सबसे महंगी चीज को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं। बता दें आर माधवन ने याट (Yacht) खरीदी है। एक्टर ने बताया कि उनके घर के बाद ये दूसरी सबसे महंगी चीज है जो उन्होंने खरीदी हो।


आर माधवन (R Madhavan) ने एक इंटरव्यू में याट खरीदने का कारण (R Madhavan’s reason to buy Yacht) बताते हुए कहा की उन्होंने ऐसा कैप्टन का लाइसेंस हासिल करने के लिए किया, जो उनका सपना था। एक्टर ने आगे कहा, ‘सबसे महंगी चीज जो मैंने खरीदी है, वो मेरा घर है, जो मेरे पास है। ये काफी महंगा है। क्या तीन लोगों के परिवार को इतने बड़े घर की जरूरत है? बिल्कुल नहीं, लेकिन उस घर के अलावा जो सबसे महंगी चीज मुझे मिली वो एक यॉट थी।’ एक्टर ने आगे कहा, ‘मैंने इसे खरीदा, क्योंकि मैं हमेशा कैप्टन का लाइसेंस पाना चाहता था और कोविड के दौरान मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं था इसलिए मैंने एग्जाम दिया और इसमें मुझे छह महीने लग गए। तो, अब मैं एक लाइसेंस प्राप्त कप्तान हूं, जो 40 फुट की यॉट या नाव चला सकता है। ये मेरी बकेट लिस्ट में शामिल था, इसलिए मैंने यॉट खरीदा और इसको एन्जॉय कर रहा हूं’


यह भी पढ़ें

19 से 21 मार्च तक नहीं होने वाली है एंटरटेनमेंट की कमी, Fighter के साथ ये फिल्में-सीरीज मचाने आ रहीं OTT पर धमाल

OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें


आर माधवन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘ये मेरे लिए लिखने की जगह है। मैं इसे समुद्र में ले जाता हूं और रात भर पार्क करता हूं, जब मैं अपनी कहानियां लिखता हूं तो मैं डॉल्फिन को चारों ओर उछलते हुए देखता हूं, ये मेरी जिंदगी की खरीदी सबसे अच्छी चीज है। इसे दुबई में पार्क किया गया है। इसने मुझे निर्वाण के बहुत करीब ला दिया है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘शैतान’ के R Madhavan बने कैप्टन, घर से भी महंगी खरीदी याट, समुद्र के बीच में करते हैं पार्क

ट्रेंडिंग वीडियो