scriptIPL के फाइनल में शाहरुख खान की घड़ी पर क्यों टिकी लोगों की निगाहें? कीमत इतनी की खरीद लेंगे लग्जरियस फ्लैट | Shahrukh Khan wear patek philippe luxurious watch of 65 lakh when kkr won the ipl | Patrika News
बॉलीवुड

IPL के फाइनल में शाहरुख खान की घड़ी पर क्यों टिकी लोगों की निगाहें? कीमत इतनी की खरीद लेंगे लग्जरियस फ्लैट

शाहरुख खान ने IPL 2024 के फाइनल में पहनी इतनी महंगी घड़ी की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश।

मुंबईMay 28, 2024 / 02:58 pm

Swati Tiwari

shahrukh watch in ipl

IPL मैच के दौरान शाहरुख खान ने पहनी लग्जरीयस घड़ी

शाहरुख खान इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2024 में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के विजेता बनने का जश्न मना रहे हैं। अपनी टीम के लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए शाहरुख ने मैदान का चक्कर लगाया था और जीत का साइन बनाकर लोगों को थैंक्यू भी कहा था। इस दौरान लोगों की निगाहें शाहरुख की कलाई पर टिक गई।

शाहरुख की घड़ी पर क्यों टिकी लोगों की निगाहें?

दरअसल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने शानदार फैशन सेंस और लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते है। हाल के आईपीएल मैचों में उन्हें अपनी टीम केकेआर के लिए चीयर करते हुए नजर आए थे। इस दौरान लोगों की की नजरें शाहरुख खान की घड़ी पर टिक गई जो काफी महंगी और स्टाइलिश थी।

लाखों की थी शाहरुख खान की घड़ी

शाहरुख खान के इस घड़ी की कीमत 65 लाख रुपए बताई जा रही है। इतने पैसे में आप एक लग्जरियस फ्लैट खरीद सकते हैं। ये घड़ी मशहूर इंटरनेशनल पेटेक फिलिप ब्रांड की लग्जीरियस घड़ी है। बता दें कि शाहरुख जब भी मैच देखने आते हैं तो अक्सर उनके हाथ में ये घड़ी देखने को मिलती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / IPL के फाइनल में शाहरुख खान की घड़ी पर क्यों टिकी लोगों की निगाहें? कीमत इतनी की खरीद लेंगे लग्जरियस फ्लैट

ट्रेंडिंग वीडियो