OTT पर इस हफ्ते लेना चाहते हैं क्राइम के साथ रोमांस का मजा, देख डालिए ये फिल्में और वेब सीरीज
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बात करें शाहरुख खान की फिल्म जवान की तो जवान ने 7वें दिन 23.3 करोड़ की कमाई की है, जो कि हफ्ते भर में सबसे कम है। इसके बाद जवान का भारत में ओवरऑल कलेक्शन 368.38 करोड़ हो गया है। दुनियाभर में फिल्म की कमाई 621 करोड़ हो गई है और इंडिया ग्रॉस 615 करोड़ हो गया है।