आपको बता दें कि 4 दशक से अधिक के केरियर में ऋषि कपूर ने कई पीढ़ियों के साथ काम किया है, बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान ने ऋषि के साथ भी फिल्म दीवाना से डेब्यू किया था। इस फिल्म में ऋषि कपूर हीरो थे,दिव्या भारती हीरोइन और शाहरुख खान सेकंड लीड रोल में थे ।शायद यही वजह है कि शाहरुख के दिल में ऋषि कपूर के लिए हमेशा एक खास जगह रही।
शाहरुख ने सोशल मीडिया के जरिए ऋषि के लिए अपने जज्बात बयान किए हैं, सोशल मीडिया पर लिखा है कि अगर उस वक्त में फेल हो भी जाता तो मलाल नहीं होता, क्योंकि ऋषि कपूर के साथ काम करने का संतोष हमेशा रहता, वे याद करते हैं कि सेट पर पहले दिन वह मेरा सीन खत्म होने तक रुके और पैक अप के बाद अपनी चिर परिचित मुस्कान के साथ बोले यार तुझ में एनर्जी बहुत है और उसी दिन अपने जेहन में मैंने खुद को एक्टर मान लिया था। शाहरुखआगे लिखते हैं कि कुछ दिन पहले मैं उनसे मिला था, ओर उस फिल्म में मुझे स्वीकार करने के लिए उनका आभार जताया। उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उन्होंने मुझे कितना प्रेरित किया था ।उनकी जैसी गरिमा कुछ ही लोगों में होती है। दूसरों की सफलता को पचाने की क्षमता, मैं उन्हें कई चीजों के लिए जाए याद रखूंगा, लेकिन सबसे ज्यादा हर मुलाकात में सिर पर हाथ फेरने के लिए याद रखूंगा, मैं हमेशा दिल से रखूंगा कि मैं जो भी बना उनके आशीर्वाद से हूं ,आपकी बहुत याद आएगी सर।