scriptShah Rukh Khan पैसों के लिए बेच बैठे थे अपना जमीर, आज भी है अफसोस, आखिर क्या थी मजबूरी? | shahrukh khan reveal secret he did one movie for money needed for her | Patrika News
बॉलीवुड

Shah Rukh Khan पैसों के लिए बेच बैठे थे अपना जमीर, आज भी है अफसोस, आखिर क्या थी मजबूरी?

Shah Rukh Khan: ‘जवान’ एक्टर शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी का एक ऐसा राज खोला है, जिसका उन्हें आज भी अफसोस है, आईये जानते हैं क्या है वो बात…
 

Nov 22, 2023 / 03:24 pm

Priyanka Dagar

Shah Rukh Khan

शाहरुख खान ने खोला अपनी जिंदगी का बड़ा राज

Shah Rukh Khan Movie For Money: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अगली फिल्म ‘डंकी’ दिसंबर में रिलीज होने वाली है, फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में उन्होंने दिलों का किंग बनने के लिए बहुत पापड़ बेले हैं,फिल्मों की बात करें तो इस साल अभिनेता की दो फिल्में पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया, दोनों ही फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की, लेकिन शाहरुख खान खुद अपनी एक फिल्म पर अफसोस जताते हैं आखिर ऐसी कौन सी फिल्म है जो शाहरुख खान को अफसोस करने पर मजबूर करती है आईये आपको भी बताते हैं…
पैसे के लिए की फिल्म
शाहरुख खान की एक्टिंग हो या उनका एक्शन उनके फैंस उनकी हर फिल्म पर अपनी जान देते हैं, ऐसे में फैंस महंगी से महंगी टिकट भी खरीद लेते हैं, पर शाहरुख को अपनी एक फिल्म के लिए आज भी बहुत अफसोस होता है, इसका खुलासा उन्होंने टॉक शो ‘यारों की बारात’ में किया था। शाहरुख ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक फिल्म पैसों के लिए की है। लेकिन इसके पीछे भी उनकी बहुत बड़ी मजबूरी थी।
…तो ये थी शाहरुख खान की मजबूरी
शाहरुख ने बताया, मेरा दिल नहीं था उस फिल्म को करने का लेकिन मैंने अपना जमीर बेचकर उस फिल्म को किया। ‘मैं नाम नहीं लूंगा पर अभी तक मैंने करीब 60 फिल्में की हैं, लेकिन एक फिल्म पैसे के लिए की थी। मुझे इस बारे में पता था और इसके लिए मैंने प्रोड्यूसर को भी बोल दिया था। मैंने उस फिल्म की फीस से घर लिया था और मुझे उसकी बहुत जरूरत थी, ये सब मैंने अपने परिवार के लिए किया, अपने घर मन्नत के लिए किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Shah Rukh Khan पैसों के लिए बेच बैठे थे अपना जमीर, आज भी है अफसोस, आखिर क्या थी मजबूरी?

ट्रेंडिंग वीडियो