बॉलीवुड

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की Deva का नया धमाकेदार पोस्टर रिलीज, आज आएगा ट्रेलर 

Shahid Kapoor And Pooja Hegde Film Deva: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की आने वाली मूवी देवा का लेटेस्ट पोस्ट रिलीज हो गया है। इसका ट्रेलर भी आज जारी होगा।

मुंबईJan 17, 2025 / 12:43 pm

Jaiprakash Gupta

Shahid Kapoor And Pooja Hegde Film Deva: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं। इसे देखते हुए फिल्ममेकर्स ने मूवी के ट्रेलर रिलीज से पहले इसका नया पोस्टर जारी किया है।

देवा का नया पोस्टर

इसमें शाहिद कपूर एक दमदार और गहन अवतार में नजर आ रहे हैं। मोनोक्रोम में बने इस पोस्टर में शाहिद के लाल सनग्लासेस आकर्षण का कारण बन रहे हैं। इनमें एक आग भरा दृश्य प्रतिबिंबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें

Azaad Review: दिल को छू जाती है अजय देवगन, राशा और अमन की ‘आजाद’, पढ़ें मूवी रिव्यू

पोस्टर पर खून के छींटे और रॉ टेक्सचर्स इसके विजुअल प्रभाव को और भी दमदार बनाते हैं, जबकि बोल्ड टाइटल “देवा अंबरे” शाहिद के रहस्यमय किरदार की झलक पेश करता है।

देवा की रिलीज डेट 

मलयालम के प्रसिद्ध निर्देशक रॉशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित, देवा एक धमाकेदार और विस्फोटक एक्शन थ्रिलर है, जो 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। इसका ट्रेलर आज ही आएगा। इस पोस्टर को देखने के बाद से ही ट्रेलर को लेकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। 
यह भी पढ़ें

Deva Teaser में शाहिद कपूर का खतरनाक अवतार, Haider और Kabir Singh का दिखा जबरदस्त कॉम्बिनेशन



बताया जा रहा है कि फिल्म में हाई-स्टेक ड्रामा और एक्शन देखने को मिलेगा। सीबीएफसी की वेबसाइट के अनुसार, शाहिद कपूर की फिल्म देवा के ट्रेलर को ‘यूए 16+’ रेटिंग दी गई है। इसका ट्रेलर 2 मिनट 22 सेकंड की अवधि का है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की Deva का नया धमाकेदार पोस्टर रिलीज, आज आएगा ट्रेलर 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.