फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख का फैन उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन करना चाहता है। जाहिर है कि किंग खान लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं ऐसे में फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस साल शाहरुख ने अपनी दो फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है। दरअसल, शाहरुख का फैन एक यंग डायरेक्टर है जो उन्हें अपनी फिल्म की कहानी सुनाने के लिए बेंगलुरु से आया है और इसीलिए उसने मन्नत के बाहर डेरा डाल दिया है। इसके अलावा ये युवा डायरेक्टर शाहरुख के घर से लगातार अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहा है।
शाहरुख के फैन की ये दीवानगी देखकर उनके फैंस ये गुजारिश कर रहे हैं कि एक बार किंग खान इस डायरेक्टर से मिल लें। सोशल मीडिया यूजर्स इसके लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। इंटरनेट पर ये किस्सा तेजी से वायरल किया जा रहा है ताकि शाहरुख इस तक पहुंच सकें। खबरों की मानें तो खुद को फिल्मकार बताने वाला ये शख्स समंदर किनारे शाहरुख के जवाब का इंतजार कर रहा है। हालांकि अभी किंग खान की तरफ से इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि शाहरुख इन दिनों फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं।