script‘किंग’ मूवी से Shahrukh Khan का लुक हुआ रिवील, इस हॉलीवुड फिल्म से किया गया है कॉपी? | Shah Rukh Khan King Movie Look Inspired By Johnny Depp Ambani Party Video | Patrika News
बॉलीवुड

‘किंग’ मूवी से Shahrukh Khan का लुक हुआ रिवील, इस हॉलीवुड फिल्म से किया गया है कॉपी?

Shahrukh Khan: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ का लुक रिवील हो गया है। इसे हॉलीवुड से कॉपी किया गया है?

मुंबईJun 03, 2024 / 11:56 am

Jaiprakash Gupta

Shah Rukh Khan King Movie Look
Shah Rukh Khan King Movie Look: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। ये इटली में हुई राधिका अंबानी और अनंत अंबानी की प्रीवेडिंग पार्टी से आई हैं।

इनमें शाहरुख खान और उनका परिवार दिखाई दे रहा है। खास बात ये है कि इसमें शाहरुख का लुक बदल हुआ दिख रहा है। इस फोटो को उनके फैन क्लब और दूसरे पेजेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें इतनी बड़ी हो गई हैं ‘कल हो ना हो’ की जिया, सगाई की फोटो शेयर कर सभी को चौकाया

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म

Shah Rukh Khan King Movie Look
अब लोग कह रहे हैं कि ये शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ (King) का लुक है। फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने एक्स यानी ट्विटर पर ये भी कहना शुरू कर दिया कि SRK का लुक हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) से कॉपी किया गया है।
यह भी पढ़ें DDLJ का हिस्सा बनने का मिला था मौका, दाढ़ी की वजह से छूटा, अब पछता रहा ये बॉलीवुड स्टार

इस मूवी से किया गया है कॉपी?

इस तस्वीर में शाहरुख खान लंबे बाल और गले में स्कार्फ डाले दिख रहे हैं। इसे जॉनी डेप के ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ मूवी के लुक की कॉपी बताया जा रहा है। आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन:
इससे पहले शाहरुख खान की एक तस्वीर वायरल हुई थी उसे बताया जा रहा था कि ये ‘किंग’ की शूटिंग की है, लेकिन वो भी गलत निकली। इस फोटो में शाहरुख खान की फैमिली दिख रही है मगर वायरल फोटो में ये जो शख्स है वो शाहरुख ही हैं ये कहना मुश्किल है।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

क्या शुरू हो चुकी है किंग की शूटिंग?

Shah Rukh Khan King Movie
बीते दिनों शाहरुख के एक फैन क्लब ने उनका एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में शाहरुख के पास रखी हुई मेज पर एक स्क्रिप्ट रखी थी। इस  ‘किंग’ लिखा हुआ था। इसी के आधार पर लोग कहने लगे थे कि ‘किंग’ पर काम शुरू हो चुका है। मगर अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘किंग’ मूवी से Shahrukh Khan का लुक हुआ रिवील, इस हॉलीवुड फिल्म से किया गया है कॉपी?

ट्रेंडिंग वीडियो