scriptरवीना के साथ इंटीमेट सीन देते वक्त नर्वस हो गए थे हीरो, जानिए क्यों? | Shab Movie : Ashish Bisht feel hopeless when intimate scenes with Raveena Tandon | Patrika News
बॉलीवुड

रवीना के साथ इंटीमेट सीन देते वक्त नर्वस हो गए थे हीरो, जानिए क्यों?

रवीना के साथ इंटीमेट सीन देते वक्त नर्वस हो गए थे हीरो, जानिए क्यों?….

Jul 14, 2017 / 02:16 pm

भूप सिंह

Raveena and Ahshish Bisht

Raveena and Ahshish Bisht

मुंबई। रवीना टंडन और आशीष बिष्ट अभिनीत फिल्म ‘शब’ रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि इस फिल्म के हीरो 42 साल की रवीना टंडन के साथ यानी अपने से 13 साल बड़ी अभिनेत्री के साथ इंटीमेट सीन देते वक्त नवर्स हो गए थे। इस फिल्म में रवीना और आशीष बिष्ट के बीच कई इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं। फिल्म में रवीना टंडन, अर्पिता चटर्जी और आशीष बिष्ट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म दिल्ली की एक कहानी पर आधारित है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के चॉकलेटी हीरो आशीष बिष्ट ने एक आॅनलाइन पोर्टल से अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि, ‘मैं रवीना टंडन के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित था और मेरा ये सपना सच भी हो गया। लेकिन आशीष ने बताया कि जब मुझे रवीना के साथ इंटीमेट सीन देने पड़े तो मैं काफी नर्वस फील कर रहा था। क्योंकि इतनी बड़ी स्टार के साथ पहली बार इंटीमेट सीन देना इतना आसान नहीं होता। हालांकि, बाद में मैं भी नार्मल हो गया था।’

आशीष ने बताया कि फिल्म डायरेक्टर ओनिर के साथ काम करके काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने फिल्म में अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की है। चूंकि वे एक मॉडल भी हैं और इस फिल्म में भी उनका किरदार एक मॉडल का है जिसकी वजह से उनके रियल लाइफ के एक्सपीरियंस की रील लाइफ में काफी मदद मिली। आशीष ने ये भी बताया जब वे स्ट्रग्लिंग दिनों की बातें शेयर करते हुए बताया कि उन दिनों मुझे काम दिलाने के नाम पर परेशान किया जाता था।

बता दें कि फिल्म ‘शब’ के लिए अर्पिता को अपने खूबसूरत बालों को कटवाना पड़ा था। क्योंकि इस फिल्म में एक छोटी बालों वाली लड़की जरूरत थी। यह इस तरह का पहला मामला नहीं क्योंकि पहले देखा जा चुका हैं कि कलाकार अपने किरदार में सजीवता लाने के लिए किस भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। कुल मिलाकर उन्हें नेशनल अवार्ड विनर निर्देशक ओनिर के साथ काम करके काफी अच्छा लगा।

फिल्म की कहानी में ट्राई-एंगल है। रवीना टंडन भी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म को डायरेक्ट ओनिर ने किया है और प्रोडूयस संजय सूरी और ओनिर ने मिलकर किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रवीना के साथ इंटीमेट सीन देते वक्त नर्वस हो गए थे हीरो, जानिए क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो