scriptबच्चों को पढ़ाया ट्यूशन, 11 भाषाओं में गाए गाने, जानें कौन है ये फेमस सिंगर  | Shaan Birthday Special singer after father death Tuition taught to children 11 language sing a song | Patrika News
बॉलीवुड

बच्चों को पढ़ाया ट्यूशन, 11 भाषाओं में गाए गाने, जानें कौन है ये फेमस सिंगर 

Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू चलाकर इस फेमस सिंगर ने सबकों अपना दीवाना बना दिया। इनकी सादगी से भी अक्सर लोग इन्हें पसंद करते हैं।

मुंबईSep 30, 2024 / 08:40 am

Priyanka Dagar

Shaan Birthday

Shaan Birthday

Birthday Special: बॉलीवुड को ब्लॉकबस्टर गाने देने वाले प्लेबैक सिंगर आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनका संगीत से रिश्ता काफी गहरा है क्योंकि इन्हें संगीत विरासत में मिला है। इनके दादा, जहर मुखर्जी एक जाने-माने गीतकार थे, जबकि उनके पिता मानस मुखर्जी एक संगीत निर्देशक थे। हम बात कर रहे हैं। फेमस सिंगर शान की। शान को दो फिल्म फेयर अवॉर्ड और तीन अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं कुछ अनसुनी बातें…

शान के पिता के निधन के बाद शान ने उठाई जिम्मेदारी (Shaan Birthday Special)

शान का जन्म 30 सितंबर 1972 को मध्य प्रदेश के खंडवा हुआ था। शान का पूरा नाम शांतनु मुखर्जी है। इनके फैंस इन्हें प्यार से शान कहकर बुलाते हैं। इनकी आवाज की इनकी आन, बान और शान है। शान जब 13 साल के थे उस समय ही उनके पिता का निधन हो गया था। शान की मां घर का खर्च निकालने के लिए संगीत की दुनिया से जुड़ गई थीं। सारी जिम्मेदारी शान पर आ गई थी। इसके लिए उन्होंने जो बल बन पाया वो किया। शान ने एक बुटीक में सेल्समैन का काम किया। उन्होंने पैसा कमाने के लिए बच्चों को पार्ट टाइम ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। साथ ही शान ने विज्ञापन फिल्मों के लिए जिंगल्स गाना शुरू किया था। जब शान 17 साल के थे तब उन्होंने फिल्मों में अपना पहला गाना गाया था। 
Shaan Birthday Special

शान ने 11 भाषाओं के गानों को दी है अपनी आवाज

1989 में आई फिल्म ‘परिंदा’ के लिए उन्हें एक ही लाइन गाने का अवसर मिला था। इस दौरान उन्होंने आरडी बर्मन का गाना रूप तेरा मस्ताना का रिमिक्स गाना गाया, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद तो उन्होंने ‘लगान’, ‘साथिया’, ‘हम तुम’, ‘लक्ष्य’, ‘फना’, ‘भूल भुलैया’, ‘ओम शांति ओम’ आदि कई फिल्मों में सुपरहिट गाना गाया। ‘जब से तेरे नैना’, ‘हे शोना’, ‘बहती हवा सा था वो’ आदि कई सदाबहार गाने को उन्होंने अपनी आवाज दी है। 11 भाषाओं के गानों को शान अब तक अपनी आवाज दे चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बच्चों को पढ़ाया ट्यूशन, 11 भाषाओं में गाए गाने, जानें कौन है ये फेमस सिंगर 

ट्रेंडिंग वीडियो