अदनान सिद्दीकी से आजतक से एक बातचीत में जब सीमा हैदर के बारे में सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, मैं किसी सीमा को नहीं जानता हूं। ना ही मैं उनको जानना चाहता हूं। मेरी कोशिश हमेशा से प्यार को बांटने की रही है। मैं पहले भी ये कर रहा था, आगे भी करता रहूंगा।
हुमायूं सईद ने कहा- प्यार की कोई सीमा नहीं होती
पाकिस्तान के एक दूसरे एक्टर हुमायूं सईद ने हाल ही में सीमा पर हुए सवाल पर कहा है कि प्यार और शादी की कोई सरहद नहीं होती है। प्यार एक यूनिवर्सल फीलिंग है। इसे इंसानों की तरह बॉर्डर और राजनीति से नहीं बांधा जा सकता है। कम से कम भारत और पाकिस्तान के लोगों पर इस तरह के बंधन नहीं होने चाहिए। दोनों देशों के लोगों को आना जाना भी चाहिए और शादी जैसे रिश्ते भी कायम होने चाहिए।