ट्रेन से भारत आ गई थी चंदा
साल 2015 में पाकिस्तान की महिला चंदा खान उर्फ फौजिया दोनों देशों के बीच 2019 से पहले चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में बैठकर भारत आ गई थी। इस ट्रेन में सुरक्षा के काफी सख्त बंदोबस्त रहते थे। इसके बावजूद चंदा बिना वीजा और पासपोर्ट के ही समझौता एक्सप्रेस पर भारत में आई। यहां आने के बाद भी उसने पंजाब में 100 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की।
चंदा खान को जालंधर में जब पुलिस ने हिरासत में लिया तो पता चला कि वह समझौता एक्सप्रेस के अटारी बॉर्डर पार करते हुए आई है। उसके पास वीजा और पासपोर्ट तो दूर टिकट भी नहीं था। चंदा ने पुलिस से कहा था कि उसे किसी भी कीमत पर फिल्म स्टार शाहरुख खान और सलमान खान से मिलना है। इन दोनों स्टार को देखने के लिए वह मुंबई जा रही है। इसके बाद अमजेर दरगाह जाएगी और फिर अपने देश लौट जाएगी। कोई दस्तावेज ना होने की वजह से पुलिस ने चंदा को इसकी इजजात नहीं देते हुए कस्टडी में ले लिया था।