वर्तमान में सभी टीवी सीरियल की शूटिंग लगभग बंद है ऐसे में टीवी एक्ट्रेस सायंतानी घोष के सामने भी आर्थिक परेशानियां आ खड़ी है, इस बारे में उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण हमारे सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है, कई वर्कर्स भी इससे जूझ रहे हैं, हम सभी घर पर बैठे हैं हर कोई काम पर वापस लौटना चाहता है, हम सब कोशिश में कि काम शुरू हो जाए, लेकिन यह सिर्फ पेपर पर ही दिख रहा है प्रैक्टिकल तौर पर अभी काम किया जाना बाकी है।सभी की सुरक्षा का सवाल है, सोशल डिस्टेंसिंग बड़ा चैलेंज होने वाला है।
उन्होंने बताया कि हर किसी के पास पेमेंट पहुंचना जरूरी है और वह लोग भी पेमेंट देने से मना नहीं कर रहे हैं, लेकिन करें भी तो कैसे, ऑफिस तो बंद है, हम सभी को दिक्कतें हो रही है, मेरे पैसे भी अटके हैं, मुझे मेरे घर की EMI देनी है इसके साथ ही कार की भी EMI है, हालांकि इस मामले में सरकार ने कुछ महीने की राहत दी है, लेकिन हमें घर भी तो चलाना है, अब वाकई परेशानी हो रही है। उनका कहना है मेरा मन उन लोगों के बारे में सोच कर और भी परेशान है, जो हर दिन के हिसाब से कमाकर पेट भरते हैं, यह वक्त सभी के लिए काफी मुश्किल भरा है।