‘एनिमल’ से पहले भी सौरभ ने कई अन्य फिल्मों और सीरीज में दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाप छोड़ी है। सौरभ सचदेवा अभिनय में कदम रखने से पहले, वह एक दशक तक अभिनय कोच रहे हैं। उत्तराखंड के हलद्वानी के रहने वाले सौरभ 2001 में बैरी जॉन के इमागो एक्टिंग स्कूल (जिसे अब बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो के नाम से जाना जाता है) में शामिल हुए, जहां उन्होंने साल 2002 में पढ़ाना शुरू किया। साल 2005 में सौरभ बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल, मुंबई में शामिल हुए, जहां एक अभिनय कोच में उन्होंने 11 साल बिताए।
एक कोच के रूप में सौरभ ने वरुण धवन, अर्जुन कपूर, ऋचा चड्ढा, राघव जुयाल, कुब्रा सैत, दुलकर सलमान, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, जैकलिन फर्नांडीज, वाणी कपूर, आशा नेगी, शक्ति मोहन, ऋत्विक धनजानी, और मंदाना करीमी जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं को अभिनय सिखाया और प्रशिक्षित किया है।
एनिमल के बाद अब ‘राम’ बनेंगे रणबीर कपूर,जानें कब शुरू होगी ‘रामायण’ की शूटिंग?
एनिमल से पहले सौरभ ने अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने की सीरीज सेक्रेड गेम्स में सुलेमान ईसा का किरदार निभाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। वह मनमर्जियां, लाल कप्तान, हाउसफुल 4, वध और जाने जान जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। सौरभ को बंबई मेरी जान और काला जैसी सीरीज़ में भी देखा गया था।