script‘सत्यमेव जयते’ का नया गाना ‘तजदार ए हरम’ हुआ रिलीज | Satyamev jayate movie video song tajdar e haram | Patrika News
बॉलीवुड

‘सत्यमेव जयते’ का नया गाना ‘तजदार ए हरम’ हुआ रिलीज

‘सत्यमेव जयते’ की फिल्म ‘गोल्ड’ के साथ है बड़ी टक्कर

Jul 28, 2018 / 01:33 pm

Rahul Yadav

satyamev jayate

satyamev jayate

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में बिजी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। इसके साथ-साथ मूवी के दो वीडियो सॉन्ग ‘दिलबर दिलबर…’ और ‘पानियों सा’ रिलीज किया गया है। इन दोनों ही सॉन्ग्स को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं फिल्म का ट्रेलर भी काफी जबरदस्त है। अब इस फिल्म का नया सॉन्ग ‘तजदार ए हरम’ रिलीज हुआ है। इसे भी दर्शक काफी अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं।

‘घूंघट मे हो या बुर्के में इस देश में औरतों को देवी मानते हैं…’

जी हां ये डायलॉग जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के नए गाने का है। सॉन्ग ‘तजदार ए हरम’ की शुरुआत इसी डायलॉग से होती है। इस गाने में जॉन अपराधियों को मारते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस सॉन्ग में काफी जबरदस्त एक्शन का डोज है। वहीं इसमें एक पुलिसकर्मी मुस्लिम महिला का छेड़ता है इसके बाद जॉन की एंट्री होती है और वह उसे पिटते हुए नजर आते हैं। ये जॉन का ही डायलॉग है ‘घूंघट में हो या बुर्के में इस देश में औरत को देवी मानते हैं और जो देवी की इज्जत उतारे उसे हम सरेआम मारते हैं।’ ये काफी जबरदस्त सॉन्ग है जिसे सुनने पर काफी जोश आ जाएगा।

‘गोल्ड’ के साथ है बड़ी टक्कर

बता दें कि जॉन अब्राहम की यह फिल्म गणतंत्र दिवस यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सबसे खास बात ये है कि इस दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ भी रिलीज होगी। फिल्म ‘गोल्ड’ को भी फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब देखना ये होगा कि दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म फैंस को अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित कर पाती है। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में जॉन अब्राहम के साथ अभिनेता मनोज वाजपेयी मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं। वह पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सत्यमेव जयते’ का नया गाना ‘तजदार ए हरम’ हुआ रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो