‘घर नहीं बाहर नहीं निकला, हो गया कोरोना’
69 वर्षीय अभिनेता सतीश ने बताया कि मैं पिछले 4 महीने से अपने घर से बाहर नहीं निकला। पता नहीं मुझे कैसे कोरोना हो गया। फिलहाल मैं 11 अगस्त तक होम क्वॉरंटीन में रहूंगा और अब मेरी तबीयत ठीक है। कोविड—19 ठीक होने के बाद भी इतने दिनों तक बात छिपाने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि मैं पूरी तरह ठीक होकर ही इस पर बात करूंगा।
इन फिल्मों और टीवी सिरियल में किया काम
सतीश के कॅरियर की बात करें तो उन्होंने ‘जाने भी दो यारों’, ‘गमन, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘अर्धसत्य’, ‘अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’, ‘मालामाल’, ‘ओम शांति ओम’, ‘रा. वन’, ‘हमशक्ल्स ‘जैसी ढेरों फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘ये जो है जिंदगी’, ‘फिल्मी चक्कर’ ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, जैसे कई मशहूर टीवी शोज में भी काम किया है।
लोगों से ध्यान रखने की अपील
सतीश ने कहा, ‘मैं सभी देशवासियों से कहना चाहता हूं कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए आवश्वयक सावधानियां बरतें। कोरोना हमें कहीं भी ढूढ लेगा, मगर हमें इससे डरना नहीं है, मुकाबला करना है।’