scriptOMG! 25 साल बाद बोनी से इस निर्देशक ने मांगी माफी, श्रीदेवी की फिल्म का कर दिया था बंटाधार! | satish kaushik sorry for boney kapoor flop roop ki rani choron ka raja | Patrika News
बॉलीवुड

OMG! 25 साल बाद बोनी से इस निर्देशक ने मांगी माफी, श्रीदेवी की फिल्म का कर दिया था बंटाधार!

क्या आप जानते हैं सतीश कौशिक ने बतौर निर्देशक अपने कॅरियर की शुरुआत एक फ्लॅाप फिल्म देकर की थी।

Apr 17, 2018 / 10:21 am

Riya Jain

sridevi and anil kapoor

sridevi and anil kapoor

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक सतीश कौशिक हमेशा से अपनी बेहतरीन फिल्‍मों के लिए जाने-जाते हैं। पर क्या आप जानते हैं उन्होंने बतौर निर्देशक अपने कॅरियर की शुरुआत एक फ्लॅाप फिल्म देकर की थी। जी हां, फिल्ममेकर बोनी कपूर ने उन्हें फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ में निर्देशक के तौर पर काम करने का मौका दिया था। खास बात यह थी की इस फिल्म में एक्टर अनिल कपूर और एक्ट्रेस श्रीदेवी ने लीड किरदार निभाया था। लेकिन इतनी उम्दा स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॅाप साबित हुई।

sridevi and anil kapoor

सतीश कौशिक ने ट्विटर पर मांगी माफी

फिल्‍म को अब 25 साल पूरे हो चुके हैं। यही वजह है कि हाल में सतीश ने बोनी कपूर से ट्विटर पर माफी मांगी।

https://twitter.com/hashtag/SrideviLivesForever?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
sridevi and anil kapoor

सतीश ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट पोस्‍ट करते हुए लिखा,’ 25 साल पहले बोनी कपूर ने मुझे बतौर डायेक्टर पहला ब्रेक फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ के लिए दिया था। यह फिल्‍म मेरे लिए बच्चे की तरह है। लेकिन बोनी कपूर जी से मांगी माफना चाहता हूं, क्योंकि ये फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर डिजास्‍टर साबित हुई थी।’

सलमान ने शुरु की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग, सेट की पहली तस्वीर हुई OUT

sridevi and anil kapoor
https://twitter.com/hashtag/RKRCKR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अनिल कपूर ने किया ट्वीट

इतना ही नहीं सतीश के अलावा अनिल ने भी इस फिल्म के 25 साल पूरे होने पर ट्वीट किया। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट जारी किया, यकीन नहीं होता की फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ को 25 साल पूरे हो गए हैं। मुझे आज भी याद है इस फिल्म को शूट करते वक्त हमें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म हमारे लिए बेहद खास है। हम ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ को आज भी मिस करते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / OMG! 25 साल बाद बोनी से इस निर्देशक ने मांगी माफी, श्रीदेवी की फिल्म का कर दिया था बंटाधार!

ट्रेंडिंग वीडियो