सतीश कौशिक ने ट्विटर पर मांगी माफी
फिल्म को अब 25 साल पूरे हो चुके हैं। यही वजह है कि हाल में सतीश ने बोनी कपूर से ट्विटर पर माफी मांगी।
सतीश ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा,’ 25 साल पहले बोनी कपूर ने मुझे बतौर डायेक्टर पहला ब्रेक फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ के लिए दिया था। यह फिल्म मेरे लिए बच्चे की तरह है। लेकिन बोनी कपूर जी से मांगी माफना चाहता हूं, क्योंकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।’
सलमान ने शुरु की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग, सेट की पहली तस्वीर हुई OUT
अनिल कपूर ने किया ट्वीट
इतना ही नहीं सतीश के अलावा अनिल ने भी इस फिल्म के 25 साल पूरे होने पर ट्वीट किया। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट जारी किया, यकीन नहीं होता की फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ को 25 साल पूरे हो गए हैं। मुझे आज भी याद है इस फिल्म को शूट करते वक्त हमें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म हमारे लिए बेहद खास है। हम ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ को आज भी मिस करते हैं।