scriptSara Ali Khan की भाई इब्राहिम के साथ तस्वीरें हुईं वायरल, भीड़ में एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करते दिखे | Sara Ali Khan spotted with brother ibrahim ali khan | Patrika News
बॉलीवुड

Sara Ali Khan की भाई इब्राहिम के साथ तस्वीरें हुईं वायरल, भीड़ में एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करते दिखे

सारा अली खान और भाई इब्राहिम निकले डिनर पर
डिनर से लौटते वक्त पैपराजी ने किया कैमरे में कैद
भीड़ में एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करते दिखे दोनों

Jan 17, 2021 / 08:09 pm

Sunita Adhikari

sara_ali_khan.jpg

Sara Ali Khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें वायरल करती रहती हैं। अब हाल ही में सारा अली खान की उनके भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
दरअसल, सारा और उनके भाई इब्राहिम को डिनर से लौटते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान वहां भीड़ मौजूद होती है। ऐसे में सारा और इब्राहिम हाथ पकड़े हुए एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करते हुए चल रहे थे। डिनर करके घर लौटते वक्त दोनों को पैपराजी अपने कैमरे में कैद करने के लिए बाहर खड़ी रहती है। अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
https://twitter.com/hashtag/SaraAliKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SaraAliKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
तस्वीरों में हमेशा ही तरह सारा अली खान काफी खूबसूरत दिख रही थीं। उन्होंने व्हाइट एंड ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। वहीं, इब्राहिम नॉर्मल जींस और टी-शर्ट में दिखाई दिए।
इससे पहले सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ढलते सूरज के समय की अपनी तस्वीर शेयर की। ढलते सूरज की लालिमा सारा के बालों और चेहरे पर पड़ रही है। शाम का वक्त उनकी तस्वीर पर चार चांद लगा रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है, ‘जब आप सूर्यास्त देखते हैं, सारा इसे एक अच्छा दिन बीतना बुलाती है।’
https://twitter.com/hashtag/SaraAliKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वर्क फ्रंट की बात करें तो 25 दिसंबर, 2020 को उनकी फिल्म ‘कुली नं 1’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन लीड रोल में थे। वहीं, इसे वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इसके अलावा सारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देंगी। इसमें धनुष और निमृत कौर भी अहम रोल में होंगे। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय करेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sara Ali Khan की भाई इब्राहिम के साथ तस्वीरें हुईं वायरल, भीड़ में एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करते दिखे

ट्रेंडिंग वीडियो