scriptलद्दाख के बाद अब वेकेशन के लिए मालदीव पहुंचीं सारा अली खान, तस्वीरें की शेयर | sara ali khan shares her maldives photos on social media | Patrika News
बॉलीवुड

लद्दाख के बाद अब वेकेशन के लिए मालदीव पहुंचीं सारा अली खान, तस्वीरें की शेयर

इन दिनों सारा अली खान वेकेशन के लिए मालदीव गई हैं। जहां वह दोस्तों के साथ खूब मस्ती कर रही हैं। सारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह साइकिलिंग का मजा लेती नजर आ रही हैं।

Sep 09, 2021 / 11:13 am

Sunita Adhikari

sara_ali_khan.jpg

sara ali khan

नई दिल्ली। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान लाइमलाइट लूटने में माहिर हैं। सारा ने फिल्म केदारनाथ से अपना डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म से उन्होंने अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लिया। इसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती गई। फिल्मों के अलावा, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब सारा ने मालदीव से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
दरअसल, इन दिनों सारा अली खान वेकेशन के लिए मालदीव गई हैं। जहां वह दोस्तों के साथ खूब मस्ती कर रही हैं। सारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह साइकिलिंग का मजा लेती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वह व्हाइट शर्ट और प्रिटिंड शॉर्टस पहने दिखाई दे रही हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन पर सात लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
इससे पहले भी सारा ने मालदीव से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह समुंदर किनारे खड़ी नजर आ रही हैं। उनका लुक देखते ही बनता है। व्हाइट शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है। बिना मेकअप भी उनका लुक काफी स्टनिंग लग रहा है। हर कोई उनके हॉट अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। उनकी फोटो पर 15 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
इससे पहले सारा लद्दाख के ट्रिप पर गई थीं। उनके साथ एक्ट्रेस राधिका मदान भी यहां गई थीं। यहां से भी सारा ने कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। लद्दाख में उन्होंने कई सुकून भरे पल बिताए। उनके लद्दाख ट्रिप की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लद्दाख के बाद अब वेकेशन के लिए मालदीव पहुंचीं सारा अली खान, तस्वीरें की शेयर

ट्रेंडिंग वीडियो