वीडियो में सारा और इब्राहिम की बॉन्डिंग कमाल की लग रही है। दोनों वीडियो में एक फनी गेम खेलते हुए दिख रहे हैं। साथ ही इस पोस्ट को शेयर करते हुए सारा ने लिखा- “थ्रोबैक, जब भी आप कर सकते हो. लेकिन अभी के लिए घर रहे, सुरक्षित रहें और खटखटाने मत जाइये।” एक्ट्रेस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वहीं इससे पहले सारा ने अपनी डांस वीडियोज़ शेयर किए थे। जीनम अमान के गाने ‘भोर भये पनघट पे’ सारा ने जबरदस्त डांस किया था। सारा के इस डांस वीडियो को काफी पसंद किया गया था।
वहीं बात करें सारा की फिल्मों की तो लॉकडाउन से पहले उन्होंने ‘कुली नंबर वन’ फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) भी लीड रोल में हैं। इसके साथ ही सारा ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देंगी।