सपना हरियाणा में वर्ल्ड फेमस है, हरियाणा भर में सपना ने अपनी परफार्मेंस का जादू बिखेरा है। आज तो उन्हें घर घर तक लोग पहचानते है, वजह है बिग बॉस में इनकी एंट्री, जब तक सपना बिग बॉस में रहीं सुर्खियों में बनी रहीं कभी अपने गुस्से के कारण, कभी लड़ाई के कारण तो कभी अपने फेमस लटके झटकों के कारण। यकीनन बिग बॉस से सपना की शोहरत को डबल कर दिया है।
हरियाणा के दिल की धड़कन सपना चौधरी जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं। वो अभय देओल के साथ फिल्म ‘नानू की जानू’ में नजर आएंगी। Sapna Choudhary ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। तो आज हम आपको दिखाते हैं सपना चौधरी के वो डांस जिसने उन्हें बॉलीवुड में एंट्री दिला दी, तो दिल थाम कर बैठिए…
Sapna Choudhary डांस करने जब भी स्टेज पर आती है हजारों की भीड़ थम सी जाती है। हर एक ठुमके पर दर्शकों की ताबड़तोड़ तालियां बजती है। सपना जब भी स्टेज पर आती है दर्शकों की हमेशा एक फरमाईश तो जरुर ही आती है और वो है…तेरी अखिया का यो काजल…इस गाने पर सपना चौधरी का साइन स्टेप और लोग एक तरीके से पागल। विश्वास ना हो तो आप खुद ही देख लीजिए।