scriptSANJU BOX OFFICE: ‘पीके’ और ‘टाइगर…’ के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने से बस चंद कदम दूर, चौथे हफ्ते में की इतनी कमाई… | SANJU BOX OFFICE COLLECTION SOON BREAK RECORD PK TIGER ZINDA HAI | Patrika News
बॉलीवुड

SANJU BOX OFFICE: ‘पीके’ और ‘टाइगर…’ के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने से बस चंद कदम दूर, चौथे हफ्ते में की इतनी कमाई…

29 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ की कमाई की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। तमाम फिल्मों के रिलीज होने के बाद भी यह फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस की रेस में आगे बढ़ती जा रही है।

Jul 29, 2018 / 01:18 pm

Amit Singh

sanju box office collection

sanju box office collection

29 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ की कमाई की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। तमाम फिल्मों के रिलीज होने के बाद भी यह फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस की रेस में आगे बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है तो वही दूसरी तरफ फिल्म आमिर खान की पीके और सलमान खान की पीके के रिकॉर्ड को धवस्त करने के भी करीब है। बता दें, संजू ने अब तक कुल 337.28 करोड़ रुपए कमा लिए है।

https://twitter.com/hashtag/Sanju?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Sanju
 

‘संजू’ इस साल की दूसरी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई की है। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने 300 करोड़ का कलेक्शन किया है और यह अब तक इस वर्ष की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म थी। इससे पूर्व 300 करोड़ की कमाई करने वाली अन्य फिल्मों में ‘दंगल,’ ‘टाइगर जिंदा है,’ ‘पीके,’ ‘सुल्तान,’ ‘बजरंगी भाईजान’ शामिल है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘संजू’ इस वर्ष की सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार थी। संजय दत्त की बायोपिक पर बनी ‘संजू’ में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है।’संजू’ को दुनिया भर के 5300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया। भारत में जहां फिल्म 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया, वहीं विदेशों में फिल्म को 1300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया।
Sanju

कहानी
‘संजू’ की कहानी संजय दत्त की जिंदगी को पेश करती है। ‘संजू’ को अपनी कहानी लिखवानी है और वह इस काम का जिम्मा एक जर्नलिस्ट को सौंपता है, और फिर अपनी जिंदगी के बारे में परत दर परत बातें बताता जाता है। ड्रग्स से जंग, मां का जिंदगी से जाना, आर्म्स एक्ट, जेल, मुंबई बम विस्फोट और पिता के साथ रिश्ता। ये सारी बातें फिल्म में आती जाती हैं। राजकुमार हिरानी ने बहुत ही सावधानी के साथ कहानी को गढ़ा है, और फिल्म में अधिकतर उन्हीं बातों को पेश किया है जिसके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होती है। राजकुमार हिरानी का फोकस ड्रग्स से जंग और संजू बाबा आतंकी नहीं है, इसी बात पर ज्यादा रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / SANJU BOX OFFICE: ‘पीके’ और ‘टाइगर…’ के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने से बस चंद कदम दूर, चौथे हफ्ते में की इतनी कमाई…

ट्रेंडिंग वीडियो