हुमा कुरैशी ने भंसाली की पिछली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी एक शानदार मुजरा पेश किया था। बताते हैं कि उस गाने को दर्शकों से मिली शानदार वाहवाही के बाद ही हुमा कुरैशी का रोल भी वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ में और महत्वपूर्ण बना दिया है।
जल्द टेलीकास्ट होगा कंगना का शो ‘लॉक अप 2’
वैसे तो फिल्म का बजट भी काफी लंबा चौड़ा है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज के पहले सीजन का कुल बजट लगभग 200 करोड़ रुपए होगा। हालांकि इसमें संजय लीला भंसाली की फीस भी शामिल है।इसमें 60-65 करोड़ उनकी फीस के शामिल हैं, जिसका मतलब ये है कि इस सीरीज के लिए वो तकरीबन 60-65 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। खबर आई थी कि इस वेब सीरीज के सेट को बनाने के लिए 700 सेटिंग वर्कर लगे हुए हैं। भंसाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसकी कहानी 14 पेज की है जिसे उनके दोस्त ने 16 साल पहले दिया था।
उन्हें सीरीज में एक अहम रोल दिया गया था, जिसमें उन्हें एक मुजरा भी करना था। लेकिन मुमताज़ ने यह कहकर सीरीज करने से इनकार कर दिया कि इस उम्र में उनका डांस करना काफी मुश्किल है।