संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने तीनों बच्चों तृषा दत्त, शाहरान दत्त और इकरा दत्त के साथ फोटो शेयर (Sanjay Instagram photo with children) करते हुए लिखा- पिता होने की ये बहुत ग्रेट फीलिंग होती है। मेरे पिता मेरी ताकत के आधार थे। मैं भी तुम बच्चों से यही वादा करता हूं। मैं तुम सबसे बहुत प्यार करता हूं। हैप्पी फादर्स डे।
वहीं संजय ने एक चैनल से बातचीत में ये कहा था कि हर साल उनके बच्चे फादर्स डे पर कुछ स्पेशल करते थे। वो अपने हाथों से उनके लिए गिफ्ट्स और कार्ड तैयार करते थे। हम सब साथ में खाना खाते थे और सबका फेवरेट खाना बनता था। हालांकि इस बार संजय अपनी फैमिली से दूर हैं।
अगर मान्यता दत्त (Sanjay wife Manyata Dutt) की बात करें तो उन्होंने संजय की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही हम दूर हों लेकिन वो हमेशा सबका ख्याल रखते हैं। वीडियो कॉल के जरिए वो हमसे कनेक्ट रहते हैं और हमारे खाने का भी ध्यान रखते हैं।