संजना सांघी ने जूम टीवी से बातचीत में कंगना टीम के ट्वीट (Kangana team tweet on Sanjana Sanghi) का जवाब देते हुए कहा है कि किसी को ये अधिकार नहीं है कि उन्हें जज करें चाहे वो अपना स्टेटमेंट पहले दें या नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने ये हद से ज्यादा बार क्लीयर किया है (Sanjana said I cleared more than enough) कि क्या हुआ था। मैंने जितना क्लैरिफिकेशन नहीं देना चाहिए था उससे ज्यादा दे दिया है। उस वक्त वो देर से नहीं हुआ, किसी को ये अधिकार नहीं है कि वो तय करें क्या देरी से है और क्या नहीं। आप अफवाहों को हफा मत दो। ये मेरी जिम्मेदारी नहीं है ना ही ड्यूटी है कि मैं अफवाहों को क्लीयर करूं।
संजना ने आगे कहा कि इसे मीटू कहना ही गलत (Sanjana said it is right to call ‘Me Too’ case) है क्योंकि मैं और सुशांत ने हमेशा इन अफवाहों से इंकार किया है। हमे मीटू मूवमेंट को कमतर नहीं करना चाहिए इसे मीटू बुलाकर।
गौरतलब हो कि संजना ने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था कि जब सुशांत पर झूठे आरोप लगे तब उन्होंने इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। हमारे बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी। बाद में जब ज्यादा आर्टिकल्स छपने (fake articles on metoo allegations against Sushant) लगे तब संजना ने एक पोस्ट के जरिए क्लीयर किया और सुशांत ने दोनों की बातचीत के चैट भी शेयर किए। जिसके बाद कंगना ने सवाल उठाया था कि जब सुशांत पर रेप के आरोप लग रहे थे तब संजना खुलकर सामने क्यों नहीं आईं। उन्होंने इतनी बड़ी बात पर ठीक ढंग से क्यों नहीं कहा कि ये झूठी अफवाह है और सुशांत पर गलत आरोप लगाए गए हैं। क्यों संजना ने अपनी और सुशांत की दोस्ती का खुलासा नहीं किया।