बॉलीवुड

सुशांत केस में मास्टरमाइंड बुलाने से नाराज़ Sandip Ssingh ने ठोंका 200 करोड़ का मानहानि केस

सुशांत के दोस्त Sandip Ssingh ने Arnab Goswami को भेजा लीगल नोटिस
200 करोड़ रुपयों का ठोका मानहानि का जुर्माना
लगाए गए सभी आरोपों को बताया गलत

Oct 15, 2020 / 07:56 am

Shweta Dhobhal

Sandeep Ssingh Slams 200 Crore Defamation Case Against Arnab Goswami

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पूरे चार महीने का समय पूरा हो चुका है। बावजूद इसके अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। केस ड्रग मामले में आकर अटक सा गया है। फारेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद से सीबीआई ने भी चुप्पी साध ली है। इस बीच शुरूआत से ही केस में सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह पर शक किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें

Sushant के दोस्त Sandeep Singh पर भरसे Ajaz Khan, बोलें- ‘तू क्या करता है सब पता है मुझे दिखाऊं मैसेज’

शक के बुनियाद पर न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी और अर्णब गोस्वामी ने उन पर कई आरोप लगाए। साथ ही कई स्टिंग ऑपरेशन भी कराए। कई महीनों बाद चुप्पी साधने के बाद आखिरकार अब संदीप ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अर्णब गोस्वामी पर मानहानी का केस दर्ज कराया दिया है। दरअसल, संदीप सिंह के वकील ने उनके पर लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि वह बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर हैं। चैनल पर काफी लंबे समय से उनके खिलाफ गलत खबरों को दिखाया जा रहा है। जबकि संदीप को यह चैनल तब से जानता है जब से सुशांत के करियर की शुरूआत हुई थी।

वकील का कहना है कि चैनल ने सार्वजनिक रूप से संदीप को सुशांत की मौत का मास्टरमाइंड और खूनी कहा। साथ ही अपने बयानों से सीबीआई की जांच की दिशा को भी बदलना चाहा। उन्होंने यह भी का कहा है कि चैनल पर दिखाई जाने वाली तमाम खबरें बस टीआरपी बंटोरने के लिए चलाई और दिखाई जाती हैं। नोटिस में कुछ बातों का जिक्र किया गया है। चलिए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें

Sushant के चचेरे भाई ने Sandip Ssingh को बताया गैंगस्टर, मामले में थर्ड डिग्री और siddharth pithani की होनी चाहिए गिरफ्तारी

नोटिस में कही गई बातें

संदीप सिंह के वकील के मुताबिक चैनल पर 31 जुलाई को स्मिता पारिख नाम की महिला को बुलाया गया था। जिसमें महिला ने संदीप पर आरोप लगाया था कि उनके कहने पर सुशांत के शव को कूपर अस्पताल ले जाया गया था और उनके ही पीआर के किसी व्यक्ति ने सुशांत के शव की तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। नोटिस में दिशा सालियान संग उनके संबंध बताने, झूठे लोगों को चैनल पर बुलाने, उनपर गलत इल्जाम लगाने, सुशांत के ऑफिशियल पेपर्स रखने, #ArrestSsandipSingh, संदीप को गिरफ्तार करने, जैसी बातें शामिल की गई है।

इन सभी आरोपों के चलते संदीप सिंह ने रिपब्लिक टीवी पर धारा 499 और 500 के तहत 200 करोड़ रुपयों का जुर्माना ठोका है। साथ ही उनसे माफी मांगी जाने की भी बात कही है। आपको बता दें सुशांत संदीप और एक्ट्रेस अंकिता लोखड़े तीनों ही करीबी दोस्त हुआ करते थे। सुशांत के देहांत वाले दिन संदीप को उनकी बहन मीतू सिंह संग अस्पताल में स्पॉट किया गया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुशांत केस में मास्टरमाइंड बुलाने से नाराज़ Sandip Ssingh ने ठोंका 200 करोड़ का मानहानि केस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.