3 दिन पहले से डिप्रेशन की फोटो कर रहे थे पोस्ट
समीर (Sameer Sharma instagram post) के इंस्टाग्राम पर 27, 28 और 29 जुलाई को जो पोस्ट हुआ उसमें लगातार डिप्रेसिन से जुड़ी तस्वीरें थीं। 27 जुलाई को (Sameer Sharma share pics) शेयर की गई तस्वीर में जो लाइनें लिखीं थीं वे ‘ब्लीडिंग सोल’ पोएट्री के इंस्टाग्राम पेज की शेयर की गईं थीं। समीर (Sameer Sharma share pic)ने उस तस्वीर को खुद ही क्लिक किया था।
एक्टर समीर (Sameer Sharma last post) ने आगे की जो लाइनें लिखीं उसमें शब्द थे,- “मेरे अंदर जो कुछ भी था वह सब उसमें जल गया। मैंने अपने सपनों से जागने के लिए उनका खून कर दिया। अब मेरे सपने चले गए और मैं हूं। मैं राख के साथ जागा और उसमें ही पड़ा था। जो बाकी रह गया था वह मैंने उठा लिया। और उसे एक धारा में छोड़ दिया। अब मैं यह उम्मीद करता हूं कि मेरी राख को इस बार बेहतर सपने मिलेंगे।”
28 और 29 जुलाई की पोस्ट थी पहेली
कई सीरियल में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में अलग छाप छोड़ने वाले 44 वर्षीय एक्टर समीर ने अपने इंस्टाग्राम पर 28 और 29 जुलाई को समंदर की बिना कैप्शन के तस्वीर शेयर की। तस्वीर के एक किनारे मुंबई की गगनचुंबी इमारतें दिख रही थीं। और अपने अंतिम पोस्ट में उन्होंने एक उड़ता हुआ पंछी, समंदर किनारे टहलता हुआ एक आदमी और खुले आसमान वाली पिक्चर थी। इन तस्वीरों को देख कर अब आशंका जाहिर की जा रही है कि समीर किसी घोर डिप्रेशन में थे जो उनकी आत्महत्या का कारण बना।