scriptशोले में ‘सांभा’ के किरदार से मशहूर हुए मैक मोहन की बेटियां बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी हैं मशहूर | Samba's daughters are famous not only in Hollywood and bollywood | Patrika News
बॉलीवुड

शोले में ‘सांभा’ के किरदार से मशहूर हुए मैक मोहन की बेटियां बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी हैं मशहूर

फिल्म के फेमस कैरेक्टर में से एक था सांभा डाकू. इस रोल को मैक मोहन ने प्ले किया था। आज बात यहां शोले के किरदारों की नहीं बल्कि मैक की बेटी विनती मक्किनी की कर रहे जो बेहद खूबसूरत हैं।

Jan 21, 2022 / 08:59 pm

Sneha Patsariya

Mac Mohan
फिल्म जगत में कई किरदार ऐसे होते हैं जो एक अभिनेता को उनके प्रशंसकों के बीच हमेशा के लिए अमर कर देते हैं। अपने एक किरदार को निभाकर ही ये सबका दिल जीत लेते हैं। उन्ही किरदारों में से एक किरदार है ‘सांभा।’ फिल्म शोले लोगों को आज भी याद है। 70 के दशक की फिल्म शोले को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। शोले फिल्म्स के डायलॉग्स और किरदारों को लोग आज भी पसंद करते हैं। और शोले का मशहूर डायलॉग ‘अरे ओ सांभा, कितने आदमी थे? सरदार दो ‘यह सुनते ही सांभा का चेहरा उसके दिमाग पर आ जाता है।
सांबा की भूमिका मैकमोहन ने निभाई थी। इस फिल्म ने धर्मेंद, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार के किरदार को जितनी उपलब्धि दिलाई उतनी ही इस फिल्म में लोगों ने गब्बर और उनके दाहिने हाथ यानी की सांभा को भी पसंद किया। गब्बर के साथ-साथ सांभा भी बहुत मशहूर हुए थे और इस किरदार को निभाया था मैक मोहन ने। सांभा की भूमिका ने मैक मोहन को कभी न मिटने वाली पहचान दी थी। लेकिन अब उनकी दोनों बेटियां बॉलीवुड समेत हॉलीवुड में ढोल बजा रही हैं।
बहुत ही खूबसूरत दिखती हैं सांभा की बेटी
मैकमोहन की दो बेटियों का नाम मंजरी और विंती मकिजानी है। मंजरी एक फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक लेखक और निर्माता भी हैं। मंजरी ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उनकी कुछ लघु फिल्मों ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पुरस्कार भी जीते हैं। 2016 में, मंजरी को एएफआई कंजर्वेटरी की निर्देशन कार्यशाला के लिए चुना गया था। 1974 में इसकी स्थापना के बाद से यह सम्मान पाने वाले वह दूसरे भारतीय हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘स्केटर गर्ल’ की प्रोड्यूसर विनती मक्किनी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन विनती की सिस्टर मंजरी ने किया है। इस फिल्म को लिखा भी इन दोनों बहनों ने ही है।
मंजरी ने वेक अप सिड और सात खून माफ जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। उन्होंने 2012 में लघु फिल्मों का लेखन और निर्देशन शुरू किया। उन्होंने डिज्नी के लिए फिल्में भी लिखी हैं। 2019 में मंजरी अपनी फिल्म स्केटर गर्ल को लेकर चर्चा में थीं, जो पिछले साल रिलीज हुई थी। मंजरी फिल्म विंति के लेखक, निर्देशक और सह-लेखक और निर्माता थे।
यह भी पढ़ें

जब रणवीर सिंह की इस हरकत पर गुस्से से लाल हो गई थीं पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण

बता दें कि सांभा यानी की मैक मोहन के तीन बच्चे हैं। उनकी दो बेटियां और एक बेटा हैं। उनकी दूसरे नंबर वाली बेटी अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उनकी बेटी का नाम विनती मक्किनी हैं। विनती सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं, जिसे उनके प्रशंसक बहुत ही पसंद करते हैं। वह एक सहायक निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर भी हैं। उन्होंने शाहरुख की फिल्म माई नेम इज खान में काम किया था। विंती द लिविंग ग्रेस फाउंडेशन और द मेक स्टेज कंपनी की संस्थापक भी हैं। सांभा की दोनों बेटियां भले ही एक्ट्रेस नहीं बन पाईं, लेकिन वे बहुत अच्छी फिल्ममेकर हैं। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन मंजरी और विंती रवि टंडन के चचेरे भाई हैं। मैकमोहन रवि टंडन के चाचा थे।
गौरतलब है कि बॉलीवुड का यह उम्दा कलाकार अब हमारे बीच में नहीं हैं। 10 मई 2010 को 72 वर्ष की उम्र में कैंसर जैसी बीमारी से जूझने के बाद उनका निधन हो गया। आज भी उनका सांभा का किरदार शोले के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक है, जो सबके दिलों में समाया हुआ है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शोले में ‘सांभा’ के किरदार से मशहूर हुए मैक मोहन की बेटियां बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी हैं मशहूर

ट्रेंडिंग वीडियो