सलमान खान के इस ट्वीट पर ट्रोलर्स कमेंट ( Trollers Comment ) कर उन्हें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Death ) की मौत का जिम्मेदार बता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि ‘सलमान अपनी छवि को अच्छा बनाए रखने के लिए ऐसा कर रहे हैं।’ वहीं दूसरे यूजर ने गुस्सा जताते हुए कहा कि ‘क्रिमिनल्स ना बोलें तो अच्छा होगा।’ खबरों की माने ऐसा कहा जा है कि लगभग छह महीने पहले बॉलीवुड के कई प्रोडक्शन हाउस ( Production House Ban Sushant ) ने सुशांत को बैन कर दिया था। साथ ही उन्हें कई फिल्मों से भी निकाल दिया था। जिसकी वजह से वह काफी डिप्रेशन ( Depression ) में थे। इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल है। सुशांत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर सलमान खान, करण जौहर ( Karan Johar ) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) के खिलाफ आवाज़ उठने लगी है। मंगलवार को पटना ( Patna ) की सड़को में करण और सलमान के पुतले भी जलाए गए थे। साथ ही कहा गया वह इन दोनों की फिल्मों को पटना में रिलीज़ नहीं होने देगें।
बता दें 14 जून 2020 के दिन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी ( Suahant Commit Suicide ) लगाकर आत्महत्या कर ली। महज 34 साल की उम्र में इस तरह से चले जाने की वजह से इंडस्ट्री और उनके फैंस सदमे में हैं। पुलिस भी इस मामले की जांच ( police investigation ) पड़ताल में जुट चुकी है। पटना में करण जौहर ( Karan Johar ), सलमान खान ( Salman Khan ) और एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) के खिलाफ पहला केस भी दर्ज हो चुका है।